Ad
बैकी लिंच की साथी थोड़ी विचित्र जरुर हैं, लेकिन दूसरों की प्रिय हैं। नाओमी एक एथलेटिक रैसलर हैं, जो कि अपने बैकग्राउंड में अद्बभुत डांस की मदद से स्टेडियम में प्रवेश को निराला और ऊर्जावान बना देती हैं। बहरहाल, दो चीजों को एक साथ प्रस्तुत करना दर्शकों को हैंडल करना मुश्किल हो जाता है। ऊपर जरा उनके जोश और उत्साह को तो देखिए। इस मौके पर ऐसे जोश और उत्साह की कोई जरुरत नजर नहीं आ रही है। यक़ीनन, यहीं पर कुछ उल्लंघन तो हुआ ही है।
Edited by Staff Editor