#1 गिरने की जल्दी में दिखे
इस बार के स्मैकडाउन संस्करण में डीन एम्ब्रुस और एजे स्टाइल्स के बीच जबरदस्त मैच हुआ। अगर आपने नहीं देखा, तो इस शो को एक बार देखने की जरुरत है। बिना किसी खिताबी जंग के दोनों ने बेहतरीन फाइट लोगों के सामने प्रस्तुत की।
बेहतरीन मैच के बावजूद मैच में एक बड़ी चूक देखने को मिली। ऊपर के तस्वीर में आपको साफ नजर आ रहा होगा कि डीन एम्ब्रोज के पैर की जकड़ में होने के बावजूद एजे आसानी से छूटकर नीचे गिरते हैं।
बिना किसी मदद के एजे नीचे गिरते हैं। ऐसा लग रहा था कि वह पहले से सर के बल गिरने के लिए तैयार थे। अब ऐसी चूक होगी तो दर्शकों पर क्या असर पड़ेगा?
Edited by Staff Editor