सर्वाइवर सीरीज़ को बीते हुए कुछ ही दिन हुए हैं और यह दिन WWE लाइव प्रोग्रामिंग का तीसरा दिन था। सबकी हालत खराब थी। लेकिन स्मैक डाउन तो केवल दो घंटों का होता है। यह तो देखा ही जा सकता था।
जैसा कि आप जानते हैं हम आगे बढ़ रहे हैं स्मैक डाउन लाइव के अगले PPV की तरफ जिसका नाम है TLC। इसीलिए इस एपिसोड में काफी कुछ देखने लायक था। खूब सारी रोमांचक चीजें इस एपिसोड में देखने को मिली।
अमेरिकन अल्फा को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला जब उनको टैग टीम टरमोइल मैच में रखा गया। इसके अलावा बैकी लिंच और नटल्या के बीच एक शानदार नॉन टाइटल मैच देखने को मिला। पर इस लेख में हम आपको यह सब नहीं बताने वाले हैं ।
हम आपको कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि थोड़ी अलग थी । डीन एम्ब्रोस ने कैनेडियन ऑफिसर का रूप धारण किया था। नाटल्या ने अपने बाल खो दिए। कलिस्टो बैरन कोर्बिन को ढूँढ़ते रह गए। नीचे आपको इमेज के जरिये समझाते हैं कि इस बार के एपिसोड में क्या क्या हुआ ।
1) कॉर्बिन की तलाश करते कलिस्टो
कलिस्टो का मिज के साथ जब इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हो रहा था और जब उस मैच के दौरान वे टर्नबकल पे चढ़े थे, तब बैरन कॉर्बिन दर्शकों के पास कहीं छुपे थे। कॉर्बिन की तलाश में कलिस्टो इधर उधर झाँक रहे थे। ऐसा लग रहा था बैरन कोई इशारा भूल गए और इस वजह से उन्हें वहां आने में लेट हो गया।
इस गलती की सजा इन दोनों को टॉकिंग स्मैक में डेनियल ब्रायन ने दी, जब उन दोनों को ब्रायन ने चेयर्स मैच में रख दिया। हालांकि चेयर्स मैच कोई सजा नहीं बल्कि WWE का सबसे नासमझी भरा मैच होता है।
2) वॉडविलंस का एलिमिनेशन
क्या आपको वो समय याद है जब वॉडविलंस महान हुआ करते थे। NXT में इनका काफी रूतबा हुआ करता था। यहाँ तक कि इन्होंने NXT की टैग टीम चैंपियनशिप को भी एक समय तक अपने कब्जे में रखा। लेकिन आज के दिनों में वे स्मैक डाउन में किसी से भी हार जाते हैं और वो भी बहुत ही आसानी से हार जाते हैं।
अमेरिकन अल्फा ने वॉडविल्लंस दो से तीन दाव के अंदर ही हरा दिया। यह एक मनोरंजक जोड़ी है, मगर इसे ढंग के मौके नहीं मिल रहे हैं।
3) माउन्टी एम्ब्रोज़
डीन एम्ब्रोस की कॉमेडी हमेशा स्मैक डाउन में देखने को नहीं मिलती है, मगर इस मंगलवार रात को उन्होंने अपनी कला बखूबी पेश की। स्मैकडाउन की टीम के सदस्य एजे स्टाइल्स को मारने के लिए शेन मैकमैन ने डीन एम्ब्रोज़ को बिल्डिंग से बाहर जाने का आदेश दिया। मगर एम्ब्रोज़ अलग अलग प्रकार के रूप धारण करके स्मैकडाउन की लाइव प्रोग्रामिंग में दिखाई देते गए।
यह काफी कॉमेडी भरा किस्सा रहा खासकर कि जब वे बैकस्टेज में माउन्टी गियर बनके आये थे। वे शेन से भी पूछ रहे थे कि क्या शेन को पूछा कि क्या वे जानना चाहते हैं कि उन्होंने ऐसा रूप क्यों धारण किया है मगर शेन ने उन्हे मना करदिया।
शुक्र है डेनियल ब्रायन ने उनसे यह बात पूछी तब हमे पता चला कि उन्होंने जैक्स रोग का 1991 का रूप इसीलिए लिया है क्योंकि उनके पास ए जे स्टाइल्स के लिए एक मैसेज है और वो यह है कि " माउन्टी हमेशा अपने शिकार को पकड़ लेता है"।
यह एक हास्य भरा किस्सा था ।
4) नटाल्या के बाल उखड़ गए
जरा देखिये किस तरह से नटाल्या के बाल निकल जाते हैं जब वे बेकी लिंच के साथ अपना मैच लड़ती रहती हैं।
हालांकि यह एक आम बात है क्योंकि कई महिलाएं नकली बालों का इस्तमाल करती हैं मगर यह थोडा अजीब जरूर लगा। मजे की बात तो यह है कि मौरो रनैलो ने बात को बड़े अच्छा नाम दिया जब उन्होंने इस घटना को फॉलिकल फौली का नाम दिया। मोरो के मजाक बहुत खूब होते हैं।
5) एल्सवर्थ का कुछ ज्यादा ही बोल बाला हो रहा
क्या जेम्स एल्सवर्थ को कुछ ज्यादा ही सिर चढ़ा दिया गया है। WWE कभी कभी फैंस को उनकी मनचाही चीज़ देने के चक्कर में अपनी सीमाओं को भी पार कर देता है। और इस वजह से दर्शक तंग हो जाते हैं। अब एल्सवर्थ ने WWE चैंपियन ए जे स्टाइल्स को तीन बार लगातार हरा दिया है। अब अगर ऐसा होता रहा तो यह कुछ ज्यादा ही हो जाएगा।
जेम्स भले ही ऑडियंस में काफी पॉपुलर हैं लेकिन जरा इस बच्चे पर नजर मारिये जो ए जे स्टाइल्स के हारने से चौक गया था। एल्सवर्थ अपना सपना जी रहे हैं।
शायद अब समय आ गया है कि एल्सवर्थ को मेन इवेंट की छवि से हटाकर केन के साथ एक अनोखी टैग टीम में डाल देना चहिए।