2) वॉडविलंस का एलिमिनेशन
क्या आपको वो समय याद है जब वॉडविलंस महान हुआ करते थे। NXT में इनका काफी रूतबा हुआ करता था। यहाँ तक कि इन्होंने NXT की टैग टीम चैंपियनशिप को भी एक समय तक अपने कब्जे में रखा। लेकिन आज के दिनों में वे स्मैक डाउन में किसी से भी हार जाते हैं और वो भी बहुत ही आसानी से हार जाते हैं।
अमेरिकन अल्फा ने वॉडविल्लंस दो से तीन दाव के अंदर ही हरा दिया। यह एक मनोरंजक जोड़ी है, मगर इसे ढंग के मौके नहीं मिल रहे हैं।