5) एल्सवर्थ का कुछ ज्यादा ही बोल बाला हो रहा
क्या जेम्स एल्सवर्थ को कुछ ज्यादा ही सिर चढ़ा दिया गया है। WWE कभी कभी फैंस को उनकी मनचाही चीज़ देने के चक्कर में अपनी सीमाओं को भी पार कर देता है। और इस वजह से दर्शक तंग हो जाते हैं। अब एल्सवर्थ ने WWE चैंपियन ए जे स्टाइल्स को तीन बार लगातार हरा दिया है। अब अगर ऐसा होता रहा तो यह कुछ ज्यादा ही हो जाएगा।
जेम्स भले ही ऑडियंस में काफी पॉपुलर हैं लेकिन जरा इस बच्चे पर नजर मारिये जो ए जे स्टाइल्स के हारने से चौक गया था। एल्सवर्थ अपना सपना जी रहे हैं।
शायद अब समय आ गया है कि एल्सवर्थ को मेन इवेंट की छवि से हटाकर केन के साथ एक अनोखी टैग टीम में डाल देना चहिए।
Edited by Staff Editor