WWE SummerSlam 2017: शो पर हुई 5 बड़ी गलतियां

ik1

WWE के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी समरस्लैम 2017 का शानदार अंत हो चुका है और यह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। बात करें इस शो की तो शो को देखने के बाद हम कह सकते हैं कि हमें इसकी प्रशंसा करनी चाहिए, क्योंकि जैसे मेन इवेंट की हम उम्मीद कर रहे थे यह उससे कहीं ज्यादा अच्छा था। एक पीपीवी को देखते हुए कार्ड पर हुए मैच वाकई बहुत अच्छे थे। लेकिन अगर पीपीवी में गलतियां न हो, तो शायद कभी हो नहीं सकता है। हर शो में कोई न कोई गलतियां रह ही जाती हैं। इसी कड़ी में हम WWE समरस्लैम के शो पर हुई 5 बड़ी गलतियों को लेकर आएं हैं।

Ad

HBK की वापसी

हमारे ख्याल से ऐसा लगता है कि यह सबसे खराब फैसला था कि WWE ने रैसलिंग के दूसरे सबसे बड़े शो पर लैजेंड शॉन माइकल्स को लाने का फैसला किया और तब जब शो से पहले उन्हें एवरटाईज ही नहीं किया गया। इसके अलावा जिस तरह से वह प्री-शो में नज़र आए, मुझे लगता है उन्हे अभी भी WWE म्यूजिक के साथ बच्चों को खुश करने के लिए यूज किया जा रहा है। WWE का यह फैसला वाकई सबसे गलत फैसलों में से एक है।

सिज़रो बनाम बीच बॉल

ik 2

समरस्लैम पर रॉ टैग-टीम चैंपियनशिप के मैच के दौरान हुआ यह पल वाकई काफी अजीब था। ब्रुकलिन के क्राउड के पास एक एरिना में एक बीच बॉल घूम रही थी, जिसे क्राउड अपने मनोरंजन के लिए यूज करता है। लेकिन इसी बीच सिज़रो क्राउड के बीच में जाते है और बीच बॉल को लेकर आ जाते है और उसके टुकड़े कर देते है, वाकई सिज़रो की इस हरकत पर अनाउंर को कुछ समझ नहीं आया कि वह क्या करें। सिज़रो के मैच को देखते हुए हमें लगता है कि उनका बीच बॉल के साथ खेलने का यह सही समय नहीं था।

शार्क केज से बाहर निकलना

ik3

बिग शो और बिग कैस के बीच मैच में शर्त थी कि एंजो अमोरे शार्क के पिंजरे में रहेंगे। शुरुआत में हमें लगा कि जल्द ही बाहर आ जाएंगे। बिग शो और बिग कैस चाहते तो वह जंप कर और उन्हें छूकर बाहर निकाल सकते थे। जब एंजो काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो उन्होंने अजीब सी हरकते करनी शुरु कर दी और इसके बाद वह केज की सलाखों के बीच निकल आए। हमें लगता है कि केज के बीच में ज्यादा जगह छोड़ दी गई थी, जिसे एंजो बाहर निकल गए।

एजे स्टाइल्स ने गलत स्टेप को सही किया

ik4

यह काफी मनोरजंक होता है जब दो सुपरस्टार केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स रैसलिंग करते है, इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वह अपनी गलतियों को जल्द ही उड़ कर पकड़ लेते हैं। यूएस चैंपियनशिप के मैच के दौरान एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस पर क्रूसीफ़िक्स रोल-अप मूव का यूज किया, यह कहना काफी मुश्किल है कि इसमें क्या गलत था, लेकिन स्टाइल्स ने जल्द ही अपने इरादे बदल दिए। स्टाइल्स ने प्लान बी का यूज किया। हालांकि तकनीक रुप से हम इसे गलती कहेंगे लेकिन साथ ही यह दर्शाता है कि एजे स्टाइल्स कितने शानदार हैं।

ब्रॉन स्ट्रोमैन का ब्लड

ik5

समरस्लैम का मेन इवेंट काफी शानदार था, जिसमें फैटल 4वें मैच सबसे शानदार था। इस मैच में चारों सुपरस्टारों ने एक दूसरे को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया था। हम इससे मैच की उम्मीद नहीं कर सकते हैैं। लेकिन मैच के दौरान हमें स्ट्रोमैन का खून देखने को मिला, जब रोमन रेंस एक स्टील रिंग स्टेप के साथ स्ट्रोमैन पर अटैक करने जा रहे थे तभी वह इसमें चूक गए, जिससे वह स्ट्रोमैन के कान के पास लग गया, जिसके बाद स्ट्रोमैन के कान के पास से खून साफ तौर पर देखा जा रहा था। लेखक: मिच निकेलसन, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications