सिज़रो बनाम बीच बॉल
समरस्लैम पर रॉ टैग-टीम चैंपियनशिप के मैच के दौरान हुआ यह पल वाकई काफी अजीब था। ब्रुकलिन के क्राउड के पास एक एरिना में एक बीच बॉल घूम रही थी, जिसे क्राउड अपने मनोरंजन के लिए यूज करता है। लेकिन इसी बीच सिज़रो क्राउड के बीच में जाते है और बीच बॉल को लेकर आ जाते है और उसके टुकड़े कर देते है, वाकई सिज़रो की इस हरकत पर अनाउंर को कुछ समझ नहीं आया कि वह क्या करें। सिज़रो के मैच को देखते हुए हमें लगता है कि उनका बीच बॉल के साथ खेलने का यह सही समय नहीं था।
Edited by Staff Editor