WWE TLC 2016 सम्पन्न हुआ और कहानी उसके आगे बढ़ चुकी है। उस पे-पर-व्यू का सबसे यादगार लम्हा था जेम्स एल्सवर्थ का अपने दोस्त डीन एम्ब्रोज़ पर टर्न होना। उनके दखल से मैच के नतीजे पर असर पड़ा और इसलिए उन्हें उनके पापों की सजा ज़रूर मिलेगी।
इस पे-पर-व्यू की दूसरी सबसे खास बात थी बैकी लिंच को टेबल पर पटक कर एलैक्सा ब्लिस का स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीतना। ऊपर से न्यू वायट फैमिली ने मिलकर स्मैकडाउन टैग टीम ख़िताब जीता।
अच्छे लम्हों के साथ-साथ ख़राब लम्हे भी होते हैं। WWE के किसी भी शो की तरह यहाँ पर भी कई ख़राब लम्हे थे। इस तरह के लम्हे लगातार हो रहे लाइव शो में अक्सर हो जाते हैं। और ऐसा WWE TLC 2016 में भी हुआ, इसका उदाहरण है WWE वर्ल्ड चैंपियन की पैंट।
इसके अलावा और भी कई अपमानजनक लम्हे थे जैसे मिज़ के लो ब्लो के बाद मोरो का कमेंट और लुचाडोर द्वारा WWE की छुपाए हुई कुर्सियां ढूंढना।
इस आर्टिकल में हम इन्हें सभी बातों पर चर्चा करेंगे:
#5 कैलिस्टो को कुर्सियां नहीं मिल रही
मैं यहाँ पर कैलिस्टो को श्रेय देना चाहूंगा क्योंकि वे रिंग में बैरन कॉर्बिन से मुकाबले के लिए पूरी तैयारी के साथ आएं। वैसे ये चेयर मैच था, इसलिए कैलिस्टो तुरंत रिंग से बाहर होकर चेयर ढूंढने लगे।
कैलिस्टो रिंग के नीचे चेयर ढून्ढ रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने पलटकर देखा तो वे चेयर से घिरे हुए दिखाई दिए।
#4 मैरो को ही घोषणा करने दिया जाये
डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ TLC मैच में मिज़ ने अपना ख़िताब बचाया और मिज़ हील हैं तो उन्होंने इसके लिए गलत रास्ते का भी सहारा लिया। उन्होंने ज़िगलर को कमर के नीच किक किया। हालांकि लैडर मैच में सब जायज़ हैं, लेकिन मैच जीतने के लिए इस तरीके का सहारा लेना कायरता है।
मैरो रानॉलो को पता होता है किस समय क्या बोलना चाहिए। उन्होंने लैडर पर चढ़े डॉल्फ के दर्द को देखा और उन्हें "पेनिनसुला साउथ ऑफ़ द इक्वेटर" कहा और हंसने लगे। क्या मैरो का ये काम अच्छा था?
#3 उस रात दर्शकों की प्रतिक्रिया
आजकल WWE मैच के किसी बड़े मूव के बाद दर्शकों के क्लोज अप शॉट भी दिखाने लगी है। लेकिन TLC के समय ये शॉट्स रीप्ले के माध्यम से दिखएं गये थे। उस रात मेरा सबसे पसंदीदा दर्शक का रिएक्शन सैंटा क्लॉज़ की टोपी पहने इस चौंके हुए दर्शक की है।
यहाँ पर हमें लग रहा होगा की दर्शक अजीब सा चहेरा बना रहा है, लेकिन ये प्रतिक्रिया एजे के स्प्रिंगबोर्ड 450 करने के बाद की है। जहाँ पर उन्होंने एम्ब्रोज़ को टेबल पर पटका। इसलिए उस दर्शक के ऐसे भाव समझे जा सकते हैं।
सैंटा क्लॉज़ की टोपी पहने दर्शक को उनका काम करने दिया जाये, वे इसी तरह के लम्हे के लिए आएं हैं।
#2 एक ख़राब DDT
WWE के टेबल मैच पर किसी रैसलर का लड़कर जीतना और फिर उसकी आलोचना करना अच्छी बात नहीं है। लेकिन एलैक्सा ब्लिस की ये मूव बिल्कुक सही नहीं थी।यहाँ पर उनसे गलती नहीं हुई, क्योंकि वे जो DDT दे रही थी वो एकदम सही था, लेकिन केवल लिंच की लैंडिंग ख़राब हो गयी जिससे उन्हें चोट लगी।
उल्टे पड़े टेबल पर पीठ के बल गिरना काफी दर्दनाक होता है खासकर जब मेटल की छड़ें लगती है तब। इस मूव में लिंच से ज्यादा शायद ब्लिस को चोट लगी होगी।
#1 एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स अपने आप को "न्यू फेस डैट रन्स द प्लेस" या फिर "चैम्प डैट रन्स द कैंप" कहलाना पसन्द करते हैं। लेकिन TLC मैच के बाद हम उन्हें "रम्प डैट मेड डीन चम्प" कहेंगे।
ढेर सारे गिरे हुए कुर्सियों के बीच में इनवर्टेड स्प्लेक्स रिलीज़ के बाद स्टाइल्स के पैंट ने उनका अंग प्रदर्शन करवा दिया।
WWE वर्ल्ड चैंपियन के लिए नए शर्ट बनवाने चाहिए, जिसमे लिखा हो, "द चीक डैट वांट्स ए पिक"।
आप इसके बारे में जानने के लिए नॉएल फॉली का ट्वीट पढ़ सकते हैं। उन्होंने स्टाइल के लिए नए एंट्री सांग का लिरिक्स दिया है:
? THEY DON'T WANT BUNS. THEY DON'T WANT BUNS. AIN'T NOBODY MAN ENOUGH TO FEEL THE RUMP ? https://t.co/77Oym75yMz
— Noelle Foley (@NoelleFoley) December 5, 2016