वारयस अटैक के बाद WWE को टीएलसी पीपीवी पर कुछ बदलाव करने पड़े, हालांकि इस बदलाव से इस पीपीवी पर कोई नुकसान नहीं हुआ। रोमन रेंस की जगह जहां कर्ट एंगल आए तो ब्रे वायट की जगह एजे स्टाइल्स ने ली। WWE टीएलसी को हम एक सफल पीपीवी के रुप में देख सकते हैं। जैसा की हम पहले भी कहते आए है कि शो कितना भी शानदार क्यों न हो, उनमें कुछ न कुछ गलतियां जरुर रह जाती हैं। इसी कड़ी में हम आपके लिए WWE टीएलसी पीपीवी 2017 पर हुई 5 बड़ी गलतियां लेकर आए है, तो बिना किसी देरी के एक नज़र डालते है शो पर 5 बड़ी गलतियों पर।
मैच में कहीं भी फॉल्स काउंट नहीं दिखा
इनके मैच के दौरान सबसे बड़ी गलती ये देखने को मिली कि उनके मैच के दौरान कहीं भी फॉल्स काउंट नहीं देखने को मिला। हमारे ख्याल से मैच के दौरान फॉल्स काउंट मैच में दिलचस्पी लाता है।
1 / 5
NEXT