WWE TLC 2017: शो पर हुई 5 बड़ी गलतियां

Capture

यह एक मर्डर था!

845

हैंडीकैप मैच के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन ऐसे मॉन्स्टर के रुप में थे जो चुप बैठने वाले नहीं थे। दोनों ही सुपरस्टार का मॉनस्टर रुप देखने को मिला। लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे सब हैरान थे। द मिज, शेमस, सिजेरो और केन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला करते हुए उन्हें ट्रक में फेंक दिया, और उन्हें मारने की कोशिश की,सभी को लगा की क्या ब्रॉन स्ट्रोमैन जिंदा बचेंगे। वाकई यह एक खतरनाक पल था। लेखक: मिच निकेलसन, अनुवादक: अंकित कुमार

App download animated image Get the free App now