रैसलमेनिया 33 के शो का समापन हो चुका है। ऑरलैंडो में रैसलमेनिया 33 के शानदार समापन के बाद अब समय है इस शो के बारें में चर्चा करने की है। रैसलमेनिया 33 कई शानदार पल देखने को मिले। हार्डी बॉयज का वापसी के बाद टाइटल जीतना, ब्रॉक लैसनर का यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतना शानदार रहा। रैसलमेनिया के हीरो रहे अंडरटेकर ने रोमन रेंस के खिलाफ हार के बाद रैसलिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया। इस रैसलमेनिया में कई ऐसे पल आए जो एक यादगार पल के रुप में हमेशा आगे याद किए जाएंगे। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस शो को अंडरटेकर के रिटायरमेंट के रुप में जाना जाएगा। इस शो को बेहतर बनाने के लिए WWE ने कोई कसर नहीं छोड़ी। इस शो को बेहतर बनाने के लिए WWE की प्रशंसा करनी चाहिए। लेकिन इसके अलावा शो पर कई गलतियां देखने को मिली, तो आइए बिना किसी देरी के रैसलमेनिया 33 पर हुई 5 गलतियां की बात करते है।