साधरण अंत
WWE बैकलैश 2017 के शो पर एक और सबसे अच्छी चीजे के रुप में केविन ओवंस बनाम एजे स्टाइल्स का मैच था। दोनों सुपरस्टार के लिए यह एक हार्ड हिटिंग मैच था, इसमें कोई शक नहीं है कि इस शाम के बेहतरीन मैचों में से यह एक था, लेकिन अफसोस की बात कि इस मैच का जब अंत हुआ तो यह उस तरीके से समाप्त नहीं हुआ जिस तरह से होना चाहिए था। मैच के दौरान एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस के ऊपर टॉप अनाउंसर टेबल से एक मूव का प्रयोग किया, लेकिन एजे स्टाइल्स का यह मूव सफल नहीं हुआ, आप देख सकते हैं उनका पैर इस तरह फंस गया कि वह उसे निकाल नहीं पा रहे हैं। एजे स्टाइल्स पूरी तरह से स्थिर हो चुके थे। इसके बाद रेफरी उनकी मदद के लिए आए तो उन्हें पता चला कि उनका पैर फंस गया था।
Edited by Staff Editor