WWE Raw, 28 अगस्त 2017: शो पर हुई 5 बड़ी गलतियां

ip 1

मेम्फिस के फैंस के लिए इस हफ्ते का रॉ कई बड़े मैच और शानदार सेगमेंट लेकर आया, ऐसा इसलिए भी क्योंकि समरस्लैम के बाद अगले चार हफ्ते तक कोई भी पीपीवी नहीं है। रॉ के इस एपिसोड में शानदार विमेंस चैंपियनशिप मैच देखने को मिला, जिसका फैंस ने पूरा आनंद लिया। इसके अलावा इस एपिसोड में जॉन सीना और रोमन रेंस का प्रोमो देखने को मिला, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है, लेकिन बावजूद इसके शो पर कई गलतियां देखने को मिली। इसी कड़ी में हम शो की 5 बड़ी गलतियां लेकर आए है, तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं रॉ के इस एपिसोड पर हुई 5 बड़ी गलतियों पर।

Ad

जैफ हार्डी पर गिरने ही वाले थे जेसन जार्डन

बैटल रॉयल के दौरान इंटरकांटिनेंटल चैम्पियनशिप के लिए द मिज के अगले चैलेंजर के जेसन जार्डन मैच के दौरान जैफ हार्डी पर गिरने ही वाले थे, हालांकि इस बीच जैफ खुद भी अपने आप बचाने के लिए रिंग के साइड में हो गए। हालांकि इसमें गलती जैफ की थी, जिन्हें रिंग से बाहर जाना चाहिए था। यहां जेसन की तारीफ करनी चाहिए जिन्होंने समय रहते खुद को संभाल लिया और जैफ हार्डी पर गिरते गिरते बचे।

ज्यादा यंग दिखना

RAW_08282017ej_0411--5824854d9c4fad09bbc3ddc923ba0c3e

इससे पहले की हम ओपनिंग मैच की और आगे बढ़े, आपके लिए हम ऐसे चौंकाने वाले सीन लेकर आए जिन्हें देखकर आप भी चौंक जाएंगे। बैटल रॉयल के लिए जैसे ही पहले प्रतिभागी की एंट्री हुई तो सभी यह देखकर हैरान थे कि क्या कंपनी किसी न्यू फेस को लेकर आई है। हम बात कर रहें है बिग शो की जो रिंग में सिर और फेस पर बिना बाल के एंट्री कर रहे थे, वाकई उनके इस अवतार को देखकर हम भी काफी हैरान थे।

खतरनाक नेकब्रेकर

neck

मिकी जेम्स और एमा के बीच मैच के दौरान एक खतरनाक मूव देखने को मिला। मैच के दौरान मिकी जेम्स ने एमा को नेकब्रेकर दिया, जिसमें एमा बाल बाल बच गई। इस मूव से उनकी गर्दन को काफी नुकसान पहुंच सकता था, लेकिन शुक्र है कि एमा को चोट नहीं आई इसके बाद एमा ने ट्वीटर पर इसका जिक्र करते हुए एक ट्वीट भी किया।

सिज़रो के सिर पर लैंड कर गए सैथ रॉलिंसsar

शेमस, सिज़रो और सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ वर्तमान में रॉ टैग-टीम टाइटल के लिए फिउड करते नज़र आ रहे हैं। हालाकिं रॉ वह कई बैक-टू-बैक सिंगल्स मैचों में पेयर किए गए। सिज़रो ने पहले मैच में सैथ रॉलिंस को हराया, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब उन्हें शारीरिक रुप से चोट न लगी हो। मैच के दौरान सैथ, सिज़रो पर रिंग के ऊपर से कूद पड़े। वह सिज़रो के ऊपर न गिरकर उनके सिर पर गिरे और बैरीकेड से टकरा गए।

रोमन आउट

28640-1503978976-800 (1)

जॉन सीना और रोमन रेंस नो मर्सी पर अपने मैच को आधिकारिक बनाना चाहते थे, इसलिए वह एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए रिंग में मिले, जहां उन्होंने लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान कुछ डॉयलाग एक दूसरे के ऊपर बोले। इस प्रोमो के दौरान सीना ने रोमन को एक ऐसी लाइन कही जो विशेष रुप से सबकी नज़रों में आ गई। प्रोमो के दौरान ऐसा लगा कि जैसे सीना कुछ सोच रहे है फिर उन्होंने अचानक से रोमन को आउट कहा, इसपर रोमन ने धीरे से अपना सिर नीचे कर एक हल्की सी प्रतिक्रिया दी। लेखक: मिच निकेलसन, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications