मेम्फिस के फैंस के लिए इस हफ्ते का रॉ कई बड़े मैच और शानदार सेगमेंट लेकर आया, ऐसा इसलिए भी क्योंकि समरस्लैम के बाद अगले चार हफ्ते तक कोई भी पीपीवी नहीं है। रॉ के इस एपिसोड में शानदार विमेंस चैंपियनशिप मैच देखने को मिला, जिसका फैंस ने पूरा आनंद लिया। इसके अलावा इस एपिसोड में जॉन सीना और रोमन रेंस का प्रोमो देखने को मिला, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है, लेकिन बावजूद इसके शो पर कई गलतियां देखने को मिली। इसी कड़ी में हम शो की 5 बड़ी गलतियां लेकर आए है, तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं रॉ के इस एपिसोड पर हुई 5 बड़ी गलतियों पर। जैफ हार्डी पर गिरने ही वाले थे जेसन जार्डन बैटल रॉयल के दौरान इंटरकांटिनेंटल चैम्पियनशिप के लिए द मिज के अगले चैलेंजर के जेसन जार्डन मैच के दौरान जैफ हार्डी पर गिरने ही वाले थे, हालांकि इस बीच जैफ खुद भी अपने आप बचाने के लिए रिंग के साइड में हो गए। हालांकि इसमें गलती जैफ की थी, जिन्हें रिंग से बाहर जाना चाहिए था। यहां जेसन की तारीफ करनी चाहिए जिन्होंने समय रहते खुद को संभाल लिया और जैफ हार्डी पर गिरते गिरते बचे।