सिज़रो के सिर पर लैंड कर गए सैथ रॉलिंस
शेमस, सिज़रो और सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ वर्तमान में रॉ टैग-टीम टाइटल के लिए फिउड करते नज़र आ रहे हैं। हालाकिं रॉ वह कई बैक-टू-बैक सिंगल्स मैचों में पेयर किए गए। सिज़रो ने पहले मैच में सैथ रॉलिंस को हराया, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब उन्हें शारीरिक रुप से चोट न लगी हो। मैच के दौरान सैथ, सिज़रो पर रिंग के ऊपर से कूद पड़े। वह सिज़रो के ऊपर न गिरकर उनके सिर पर गिरे और बैरीकेड से टकरा गए।
Edited by Staff Editor