#1 रॉयल रंबल 2005 में हुई बड़ी घटना
रॉयल रंबल 2005 में बतिस्ता की जीत तय मानी जा रही थी। मैच के अंतिम समय में 'द एनिमल' ने जॉन सीना पर बतिस्ता बॉम्ब लगाते हुए एलिमिनेट करने की कोशिश की। लेकिन जॉन सीना ने इस मूव को काउंटर करते हुए अपने प्रतिद्वंदी पर हेड-सिज़र-टेकडाउन मूव लगाया। इसका परिणाम यह निकला कि दोनों ही सुपरस्टार्स टॉप रोप के ऊपर से रिंग के बाहर जा गिरे।
लेकिन स्थिति को भांपते हुए विंस मैकमैहन खुद बाहर आए और मैच को दोबारा शुरू करने के आदेश दिए। मैच दोबारा शुरू हुआ और बतिस्ता ने जॉन सीना को एलिमिनेट करते हुए रैसलमेनिया 21 में ट्रिपल एच के खिलाफ टाइटल शॉट हासिल किया।
WWE प्रोड्यूसर ब्रूस प्रिचार्ड का इस बारे में कहना था,"हमने इस मैच के सभी एंगल की जांच की, लेकिन पता लगाना लगभग नामुमकिन था कि किसने पहले जमीन को छुआ। इसलिए विंस मैकमैहन बाहर गए और मैच को दोबारा शुरू करने के आदेश दिए।"