#4 अभी भी पूरी तरह तैयार नहीं हैं लाना
लाना और रुसेव को लगातार बड़ा पुश दिया जा रहा है। खबरें है कि जल्द ही दोनों एक साथ काम करते नज़र आएंगे, ऐसे में एक सवाल यह खड़ा होता है कि क्या लाना अभी इस बड़े पुश के लिए तैयार हैं? कुछ हफ्तों पहले मनी इन द बैंक में क्वालिफाई करने के लिए अपने फिनिशर से चूकने वाली लाना की टाइमिंग इस हफ्ते नेओमी के साथ अच्छी नहीं थी।
लाना की रैसलिंग स्किल्स में सुधार तो हुआ है लेकिन अभी उन्हें और ज्यादा काम करने की ज़रूरत है, नहीं तो उन्हें महिला डिवीज़न में गंभीरता से नहीं लिया जाएगा।
Edited by Staff Editor