मनी इन द बैंक पीपीवी की ओर बढ़ते हुए इस हफ्ते का स्मैकडाउन लाइव एक खास एपिसोड था। जहां कई स्टार्स ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश की तो वहीं काफी स्टार्स से गलतियां भी हुईं। MITB पीपीवी के पहले स्मैकडाउन का एक हफ्ता और है जिसमें कंपनी काफी सुधार कर सकती है। लेकिन दर्शकों के लिए इस हफ्ते की गलतियों को भुलाना आसान नहीं होगा। ये रही इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव में हुई 5 गलतियां। #5 क्या मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा हैं बेली? शो में केवल रैसलर्स का बुरा दिन नहीं चल रहा था। कोरी ग्रेव्स ने गलती से नटालिया की जगह बेली का मनी इन द बैंक पीपीवी में जिक्र कर दिया। हालांकि उन्हें उनकी गलती समझ आई और तुरन्त उन्होंने इसमें सुधार कर लिया। लेकिन शायद से ये बात बेली को बुरी लग गयी और उन्होंने ट्विटर पर इस बात का दुख जताया। टॉम फिलिप्स ने कहा कि रुसेव और लाना पहले मिस्टर और मिसेज़ मनी इन द बैंक बनने की उम्मीद लगाए बैठे हैं जिसपर कोरी ने सुधार करते हुए कहा कि रुसेव मिस्टर मनी इन द बैंक बनेंगे। @WWEGraves Man, don’t mess with my heart like that. #SDLive #MITB — Bayley (@itsBayleyWWE) June 6, 2018