नाकामुरा को टेबल्स पसंद नहीं
नाकामुरा और स्टाइल्स के बीच एक लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ, जिसमें एक समय के बाद टेबल्स भी आ गईं, लेकिन उसको सेट करने में नाकामुरा को खासी परेशानी आई। एक बार उसका एक साइड नीचे आ गया और भले ही ऐसा लगा कि नाकामुरा स्टाइल्स को हरा देंगे, वो महज 9 काउंट ही पा सके।
Edited by Staff Editor