साल 2016 में WWE को मिले 5 नए सुपरस्टार्स

alexa_bliss_bio-1482268565-800

कमाल की बात है साल 2016 खत्म की कगार पर है और अब अगला पे-पर-व्यू जनवरी में होनेवाला रॉयल रम्बल है और उसके बाद रॉड टू रैसलमेनिया की शुरुआत हो जाएगी। प्रोफेशनल रैसलिंग की सबसे अच्छी बात है, यहां पर कई नए चेहरे अपनी छाप छोड़ जाते हैं। परफॉरमेंस सेंटर के बनने के बाद से ऐसे कई सुपरस्टार्स आए हैं, जिन्होंने एक नीचे से काम करना शुरू किया और फिर टॉप तक पहुंचे। जैसे कईयों ने अपनी शुरुआत NXT से की और फिर मंडे नाईट रॉ या फिर स्मैकडाउन लाइव में पहुंचे। हम ऐसे ही 5 अनोखें स्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने WWE की नज़रों में पहचान बनाई। इनमें से कई रैसलर्स ने साल 2016 में अपना डेब्यू करने के पहले NXT के बड़े चहेरे बन चुके थे। इसमें कौन से स्टार्स को शामिल किया गया है, जानने के लिए आगे पढ़ते रहिए: #5 एलैक्सा ब्लिस एलैक्सा ब्लिस का कद 5 फुट 1 इंच है, लेकिन उन्हें "छोटा पैकेट, बड़ा धमाका" कहा जाता है। मुख्य रॉस्टर में आने के कुछ महीने बाद ही एलैक्सा ब्लिस दिसंबर 2016 में विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करने लगी। ब्लिस को WWE ड्राफ्ट में लॉटरी के तहत चुना गया था लेकिन अपनी अच्छी माइक स्किल्स, अच्छा प्रोमो और रिंग वर्क के कारण उन्होंने न केवल WWE यूनिवर्स बल्कि WWE मैनेजमेंट का दिल भी जीत लिया है। #4 जेम्स एल्सवर्थ james-ellsworth-1482269474-800 करीब 20 साल हो गए लेकिन आज कल हमें एक ऐसा जॉबर टैलेंट मिला है जिसके किरदार को अहमियत मिली है। 90 दशक के मध्य में बैरी होरोविट्ज़ जॉबर हुआ करते थे, लेकिन वे मैचेस जीतने में भी सक्षम थे। इसके बाद सीधे साल 2016 में जहां पर जेम्स एल्सवर्थ का डेब्यू हुआ और उनके डेब्यू मैच में उन्हें ब्रौन स्ट्रोमैन के हाथों मार खानी पड़ी। इसके कुछ महीनों बाद एल्सवर्थ को एजे स्टाइल्स ने WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चुना और इससे उनकी लोकप्रियता ने बड़ी छलांग लगाई। डीन एम्ब्रोज़ की बाद से एल्सवर्थ एजे स्टाइल्स को हराने में भी कामयाब हुए जिसमें स्मैकडाउन लाइव के करार के लिए लैडर मैच भी शामिल है। #3 ब्रौन स्ट्रॉमैन braun-strowman-1482270179-800 इस समय WWE के सबसे खतरनाक रैसलर हैं ब्रौन स्ट्रॉमैन। उनके रास्ते में जो आता है उसे वे तबाह कर देते हैं और इसलिए उनका रॉयल रम्बल 2017 जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है। उनका मुख्य रॉस्टर में डेब्यू उतना ही खास था जितना एडम रोज़ को रोज़बड्स में प्रमोट किया गया था। 2016 के शुरू में जब ल्यूक हार्पर चोटिल हुए तब स्ट्रॉमैन को वायट फैमिली के नए सदस्य के रूप में सामने लाया गया। लेकिन ब्रैंड्स के विभाजन की बाद ही हमें असली ब्रौन स्ट्रॉमैन का रूप देखने मिला। वायट फ़ैमिली के सदस्य के रूप में हमें स्ट्रॉमैन की रिंग प्रदर्शन ज्यादा देखने नहीं मिली। लेकिन ड्राफ्ट के बाद से उनकी काबिलियत और तेज़ी सभी को दिखाई दी है। #2 हीथ स्लेटर heath-slater-1482270270-800 हीथ स्लेटर उन्होंने अपना डेब्यू साल 2010 में नेक्सस के साथ किया, जब नेक्सस ने NXT के पहले सीजन के बाद वहां आई थी। कुछ सालों बाद जब नेक्सस को किनारे कर दिया गया तब हीथ स्लेटर जॉबर बन गए और छोटे-मोटे कॉमेडी सेगमेंट्स करने लगे। 2016 के WWE ड्राफ्ट से हीथ को थोड़ी लोकप्रियता मिली, हालांकि वे इस ड्राफ्ट का हिस्सा नहीं थे। वे कई मजेदार सेगमेंट्स का हिस्सा रहे थे। हीथ स्लेटर स्मैकडाउन का करार हासिल करना चाह रहे थे और इसके लिए उन्होंने ECW के अपने पुराने साथी रायनो के साथ मिलकर टैग टीम बनाई। शर्त ये थी की अगर वे स्मैकडाउन टैग टीम चैंपिनशिप जीतते है तो उन्हें स्मैकडाउन का करार मिल सकता। उन्होंने ख़िताब जीता और 84 दिनों तक चैंपियन बने रहे। #1 बैरन कॉर्बिन baron-corbin-2-1482270450-800 बैरन कॉर्बिन का मेन रॉस्टर डेब्यू कमाल का था उन्होंने रैसलमेनिया 32 में रैसलर्स की भीड़ में आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल में अपना डेब्यू किया। आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल जीतने वाले वे तीसरे रैसलर बने थे। रैसलमेनिया की इस बड़ी जीत के बाद कॉर्बिन डॉल्फ ज़िंगलर और कैलिस्टो जैसे रैसलर्स के साथ बड़े फिउड्स का हिस्सा रहे हैं। साल 2017 में अगर कॉर्बिन WWE वर्ल्ड चैंपियन या फिर इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन गए इसमें हमे हैरानी नहीं होगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications