WWE सुपरस्टार पेज का करियर ग्राफ एकदम से नीचे गिरा है। कुछ साल पहले पूर्व डीवाज़ चैंपियन पेज ने कंपनी के साथ अपने पहले ही साल में काफी सफलता प्राप्त की थी, लेकिन वर्तमान में उनके ग्लोरी डेज़ काफी पीछे छूटे नज़र आते हैं। फिर भी हमें उम्मीद है कि जो कुछ भी हुआ कंपनी उसे भूलाकर पेज को फिर से मौका देगी और पेज के सोशल मीडिया को देखकर लगता है कि वे वापसी कर सकती हैं। हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि वे अपने कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने के बाद TNA में चलीं जाएं। आइये नज़र डालते हैं WWE में पेज की वापसी को बुक करने के 5 बेहतरीन तरीकों पर...
स्टेफनी मैकमैहन के खिलाफ स्टोरीलाइन
WWE की अथॉरिटी ट्रिपल एच की अल्बर्टो डेल रियो से बनती नहीं है और पेज डेल रियो की गर्लफ्रेंड हैं। ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन दोनों ही रैसलमेनिया 33 के बाद से नज़र नहीं आएं हैं और दोनों को ही सही स्टोरी लाइन की जरूरत है। डेल रियो ने शराब पीकर WWE के बारे में उटपटांग बातें की थी और पेज ने भी उनका साथ दिया था। स्टेफनी मैकमैहन को वापस लाकर पेज को उनके खिलाफ बुक किया जा सकता है और एक नई स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है।
नेओमी को स्मैकडाउन विमेंस टाइटल चैलेंज
नेओमी अपने करियर के पीक पर हैं और समरस्लैम में उन्हें नटालिया से भिड़ना है। नेओमी को टाइटल देकर WWE स्मैकडाउन लाइव में फ्रेशनेस लाना चाहता है और यह नहीं चाहता कि शार्लेट दोबारा से डोमिनेट करें। और ऐसे में पेज का वापस आकर नेओमी को चैलेंज करना अच्छा निर्णय हो सकता है। स्मैकडाउन लाइव को पेज की एंट्री से काफी बूस्ट मिलेगा और टाइटल के लिए एक नया एंगल भी देखने को मिलेगा।
नाया जैक्स और एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ साशा बैंक्स की मदद
बेली के चोटिल होने के बाद रोस्टर में साशा बैंक्स ही सिर्फ ऐसी रैसलर रह गई हैं जो नाया जैक्स और एलेक्सा ब्लिस के गुट के खिलाफ फाइट कर सकतीं हैं। लेकिन अकेले दो रैसलर्स से भिड़ना साशा के लिए मुश्किल हो सकता है। और पेज की वापसी के लिए इससे बेहतर स्टेज नहीं होगा। वह साशा की जोड़ीदार बनकर आ सकती हैं और नाया और एलेक्सा ब्लिस को हराने में मदद कर सकतीं हैं।
बतौर हील वापसी
पेज एक समय WWE की फैन फेवरेट डीवा थीं लेकिन लम्बे समय से अलग-अलग विवादों के चलते वह WWE से बाहर हैं। अल्बर्टो डेल रियो के साथ उनकी रिलेशनशिप, WWE के बारे में बुरा-भला कहना, पूर्व बॉयफ्रेंड ब्रायन मैडोक्स और ज़ेवियर वुड्स के साथ एडल्ट वीडियो का लीक होना। ऐसी ढेर सारी विवादित चीज़ों से पेज की इमेज को काफी नुक्सान हुआ है। और इसका फायदा WWE उठा सकता है और उनकी वापसी बतौर हील करा सकता है।
रॉक के साथ रैसलमेनिया में अपीयरेंस
ऐसा कहा जाता है कि WWE ने पेज का कॉन्ट्रैक्ट बस इसलिए टर्मिनेट नहीं किया था क्योंकि रॉक उनके जीवन के ऊपर एक बायोपिक बना रहे थे। अगर पेज रॉक के साथ रैसलमेनिया में वापसी करतीं हैं तो उनकी मूवी को लेकर इंट्रेस्ट काफी बढ़ेगा। और रॉक के काफी फैंस पेज को भी पसंद करने लगेंगे। पेज के साथ एक सेगेमेंट रॉक के लिए भी अच्छा होगा और बिज़नेस के लिए भी अच्छा निर्णय होगा। लेखक: आदित्य रंगराजन, अनुवादक: मनु मिश्रा