पिटे डुन
फैंस अगर किसी का हमेशा से मुकाबला देखना चाहते हैं, तो वो है द ब्रूजरवैट बनाम द बीस्ट। इसी के चलते, WWE यूके चैंपियन को हाल ही में आने वाले NXT टेकओवर के प्री-शो के लिए अपने यूनिवर्स चैंपियनशिप का बचाव करना पड़ सकता है। अगर इन दोनों के बीच हुआ, तो ये मुकाबला वाकई में काफी बेहतरीन हो सकता है। दरअसल अगर ये मैच हुआ, तो वाकई में PPV का सबसे आकर्षित मैच होगा, जो शो को और बेहतर बना सकता है। वहीं अगर किसी को डुन की काबिलियत पर शक है, तो वो उनके टायलर बेट के खिलाफ खेले गए और WWE के यूनाइटेड किंगडम चैंपियनशिप टूर्नामेंट मैच को देख सकते हैं।
Edited by Staff Editor