4- पूर्व WWE सुपरस्टार जैक जोडिएक और पेज
पेज काफी कम उम्र में WWE में लैजेंड बन चुकी हैं और WWE में विमेंस रेवोल्यूशन लाने में उनका बहुत बड़ा हाथ रहा था। हालांकि, पेज अपने परिवार की तरफ से WWE में कम्पीट करने वाली पहली शख्स नही हैं। आपको बता दें, पेज के भाई जैक ने कंपनी में अपनी बहन से पहले कम्पीट किया था।
पेज ने साल 2014 में Raw में डेब्यू करते हुए एजे ली को हराकर डिवाज चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। पेज के डेब्यू के करीब 3 साल पहले उनके भाई जैक SmackDown में कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे। यह मैच नवंबर 2011 में हुआ था और इस मैच में बिग शो ने जैक जोडिएक, ऐंडी बेकर और टॉम लारूफा को बुरी तरह हराया था।
3- WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर और डेविड फ्लेयर
WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर, 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके रिक फ्लेयर की बेटी हैं। शार्लेट को भी अपने पिता की तरह WWE में काफी सफलता मिली है और वह 13 बार की विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं। यह बात काफी कम लोग जानते हैं कि शार्लेट के भाई डेविड फ्लेयर WWE में उनसे काफी पहले कम्पीट कर चुके हैं। आपको बता दें, डेविड ने साल 1999 में WCW ज्वाइन किया था।
विंस मैकमैहन द्वारा WCW खरीदे जाने के बाद डेविड साल 2001 में WWE का हिस्सा बने थे। डेविड ने WWE टेलीविजन पर एकमात्र मैच द अंडरटेकर के खिलाफ SmackDown में लड़ा था। आपको बता दें, डेविड ने दिसंबर 2002 में WWE छोड़कर TNA ज्वाइन किया था और इसके एक दशक बाद शार्लेट ने अपना NXT डेब्यू किया था।