#4 क्या बेंजामिन-गेबल टैग टीम चैंपियन बनेंगे?
इस समय पूरा समय स्मैकडाउन टैग टीम डिवीज़न उसोज़ और न्यू डे के इर्द-गिर्द है और ये मुमकिन है कि अभी अगले कुछ समय के लिए ऐसा ही रहे, पर जबसे बेंजामिन-गेबल की जोड़ी आई है, उसने इस डिवीज़न में अपनी धमक छोड़ी है। ज़ाहिर सी बात है कि वो इस समय उसोज़ के लिए एक प्रतिद्वंद्वी हैं, और क्लैश ऑफ चैंपियंस पर वो उसोज़ को चैलेंज करेंगे, जिसको जीतते ही वो टैग टीम चैंपियंस बन जाएंगे।
Edited by Staff Editor