#2 अगर महल स्टाइल्स से हार जाते हैं तो उनका क्या होगा?
सर्वाइवर सीरीज वाले हफ्ते में ही जिंदर स्टाइल्स के हाथों अपनी WWE टाइटल हार गए थे, और उसके बाद से ही उन्होंने अपने दोनों साथियों (अर्थात सिंह ब्रदर्स) को स्टाइल्स संग एकल और हैंडीकैप मैच में भेजा पर निर्णय वहीं ढाक के तीन पात ही रहा। इसके बाद जिंदर ने ब्रदर्स पर अटैक कर दिया, और अपने सबसे करीबी फैंस की जमकर धुनाई कर दी।वैसे तो जिंदर का स्टाइल्स से जीतना नामुमकिन है, पर अगर ये नहीं होता है तो आखिरकार जिंदर के लिए अगला प्लान क्या है?
Edited by Staff Editor