विमेंस एलिमिनेश चैंबर मैच में जीत हासिल कर रॉ विमेंस चैंपियन कौन होगा?
WWE के इतिहास में पहली बार विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच होने जा रहा है। इस मैच की शर्त यह है कि जो इस मुकाबले को जीतेगा वह रॉ विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा कर लेगा। इस मुकाबले में 6 फीमेल सुपरस्टार शामिल है। एलेक्सा ब्लिस, बेली, साशा बैंक्स, मैंडी रोज, मिकी जेम्स और सोन्या डेविल इस मुकाबले में नज़र आएंगी। सवाल ये हैं कि इसमें कौन सी सुपरस्टार जीत हासिल कर चैंपियन बनेगी। क्या एलेक्सा चैपियनशिप रिटेन करेंगी या फिर रोस्टर पर नई सोन्या डेविल जीत हासिल कर अपने करियर के लिए बिग पुश हासिल करेंगी या फिर सभी को चौंकाते हुए बेली चैंपियन बनेंगी।
Edited by Staff Editor