रविवार, 8 अप्रैल को रैसलमेनिया का 34वां संस्करण आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट के लिए फैन्स काफी उत्सुक हैं। इस साल का रैसलमेनिया कार्ड इवेंट के इतिहास का सबसे बेहतरीन कार्ड माना जा रहा हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए आइए नजर डालते उन पांच सुलगते सवालों पर जिनके जवाब हमें न्यू ऑरलिंस में मिलेंगे।
#5 क्या 'विमेंस बैटल रॉयल' का पहला संस्करण अपने हालिया विवाद से उबर पायेगा?
जब WWE ने फैब्युलस मुलाह मेमोरियल बैटल रॉयल के नाम से इस मैच की घोषणा की, दुनियाभर से फैन्स ने इसकी कड़ी निंदा की और कहा कि मुलाह के अतीत को देखते हुए उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। पूर्व विमेंस रैसलर्स द्वारा मुलाह पर उत्पीड़न के आरोपों की शिकायत और अपने प्रायोजकों की शिकायतों के बाद, WWE ने इस मैच में बदलाव किया।
1 / 5
NEXT
Published 04 Apr 2018, 14:37 IST