WrestleMania 34 में जाने से पहले 5 बड़े सवाल

रविवार, 8 अप्रैल को रैसलमेनिया का 34वां संस्करण आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट के लिए फैन्स काफी उत्सुक हैं। इस साल का रैसलमेनिया कार्ड इवेंट के इतिहास का सबसे बेहतरीन कार्ड माना जा रहा हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए आइए नजर डालते उन पांच सुलगते सवालों पर जिनके जवाब हमें न्यू ऑरलिंस में मिलेंगे।

#5 क्या 'विमेंस बैटल रॉयल' का पहला संस्करण अपने हालिया विवाद से उबर पायेगा?

जब WWE ने फैब्युलस मुलाह मेमोरियल बैटल रॉयल के नाम से इस मैच की घोषणा की, दुनियाभर से फैन्स ने इसकी कड़ी निंदा की और कहा कि मुलाह के अतीत को देखते हुए उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। पूर्व विमेंस रैसलर्स द्वारा मुलाह पर उत्पीड़न के आरोपों की शिकायत और अपने प्रायोजकों की शिकायतों के बाद, WWE ने इस मैच में बदलाव किया।

#4 नाया जैक्स के फेस टर्न पर बुकिंग टीम को कितना भरोसा है?

नाया जैक्स के चरित्र में एक बड़ा बदलाव आया हैं। पिछले कुछ हफ्तों में उन्हें रोते हुए भी देखा गया है। अपनी सबसे अच्छी दोस्त से मिले धोखे ने जहां एक तरफ उनकी आंखों नम की है, तो वहीं दूसरी तरफ से इसने उनके अंदर का गुस्से को भी निकला है।

इस युग में दूसरों से अलग होने को स्वीकार किया जाता है। इसीलिए नाया जैक्स को फेस बनाना एक अच्छा कदम हैं। अब देखना यह होगा कि वह इस भूमिका को किस तरह से निभाती हैं।

#3 रैसलमेनिया के बाद WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन को किस दिशा में लेकर जाने वाली है?

स्ट्रोमैन ने बिना किसी पार्टनर के टैग टीम बैटल रॉयल में हिस्सा लिया और इस मैच को जीतकर शेमस और सिजेरो के रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 कन्टेंडर बने। उन्होंने अभी तक अपने टैग टीम पार्टनर के नाम का खुलासा नहीं किया हैं।

लेकिन कुछ दिन पहले तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे रहे स्ट्रोमैन को टैग टीम चैंपियन बनाने का मतलब नहीं बनता। हालांकि स्ट्रोमैन की लोकप्रियता और उनके मिस्ट्री पार्टनर के खुलासे ने इस मैच के लिए फैन्स को उत्साहित जरूर किया हैं। स्ट्रोमैन के पुश को लेकर सवालों के जबाव हमें रैसलमेनिया पर मिलेंगे?

#2 क्या रैसलमेनिया 34 पर ब्रॉक लैसनर अपना आखिरी मैच लड़ेंगे?

WWE तीन साल पहले की इस कहानी को फिर से दोहराने जा रही हैं। पिछली बार आखिरी मौके पर सैथ रॉलिंस ने मनी इन द बैंक कैश इन किया और इतिहास रचा। इस बार इन दोनों की भूमिका में थोड़ा बदलाव हैं। इस बार रेंस को WWE और फैन्स की कदर करने वाले व्यक्ति की भूमिका दी गई है जबकि लैसनर ठीक इसके विपरीत हैं।

अटकलें लगाई जा रही हैं कि WWE के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने के कारण, लैसनर रैसलमेनिया के बाद कंपनी छोड़ने वाले हैं।

#1 क्या असुका अपराजित रहकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम करेंगी?

Fastlane में रूबी रायट को हराने के बाद, शार्लेट फ्लेयर को असुका ने चुनौती दी थी और रैसलिंग जगत में खलबली मच गई थी क्योंकि यह किसी ड्रीम मैच से कम नहीं हैं। असुका की स्ट्रीक को देखते हुए इस मैच को स्ट्रीक बनाम टाइटल के रूप में विज्ञापित किया जा रहा हैं।

असुका ने अभी तक शार्लेट का समाना नहीं किया है। क्या यह दोनों हमें एक बेहतरीन मैच दे पायेंगीं? क्या असुका अपनी अपराजित स्ट्रीक को बरकरार रख पायेंगीं? इन सवालों के जवाब हमें अप्रैल 8 को मिलेंगे।

लेखक - मार्क मैडिसन , अनुवादक - संजय दत्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications