#2 क्या रैसलमेनिया 34 पर ब्रॉक लैसनर अपना आखिरी मैच लड़ेंगे?
WWE तीन साल पहले की इस कहानी को फिर से दोहराने जा रही हैं। पिछली बार आखिरी मौके पर सैथ रॉलिंस ने मनी इन द बैंक कैश इन किया और इतिहास रचा। इस बार इन दोनों की भूमिका में थोड़ा बदलाव हैं। इस बार रेंस को WWE और फैन्स की कदर करने वाले व्यक्ति की भूमिका दी गई है जबकि लैसनर ठीक इसके विपरीत हैं।
अटकलें लगाई जा रही हैं कि WWE के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने के कारण, लैसनर रैसलमेनिया के बाद कंपनी छोड़ने वाले हैं।
Edited by Staff Editor