#1 क्या असुका अपराजित रहकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम करेंगी?
Fastlane में रूबी रायट को हराने के बाद, शार्लेट फ्लेयर को असुका ने चुनौती दी थी और रैसलिंग जगत में खलबली मच गई थी क्योंकि यह किसी ड्रीम मैच से कम नहीं हैं। असुका की स्ट्रीक को देखते हुए इस मैच को स्ट्रीक बनाम टाइटल के रूप में विज्ञापित किया जा रहा हैं।
असुका ने अभी तक शार्लेट का समाना नहीं किया है। क्या यह दोनों हमें एक बेहतरीन मैच दे पायेंगीं? क्या असुका अपनी अपराजित स्ट्रीक को बरकरार रख पायेंगीं? इन सवालों के जवाब हमें अप्रैल 8 को मिलेंगे।
लेखक - मार्क मैडिसन , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor