#2 एलेक्सा ब्लिस बनाम असुका (नाया जैक्स) - रॉ विमेंस चैंपियनशिप
रॉ एलिमिनेशन चेम्बर पीपीवी में जब से असुका का मुकाबला नाया जैक्स से होने की घोषणा हुई है तब से रैसलमेनिया में द इम्प्रेस ऑफ टूमारो और एलेक्सा के बीच मैच होने की सम्भावना बढ़ सकती है। पिछले कुछ सालों में हमने विमेंस डिवीज़न में हैल इन ए सेल मैच, रॉयल रम्बल मैच को शामिल किया गया है और इसे देखते हुए क्या इस साल हमें विमेंस डिवीज़न में रैसलमेनिया मैच देखने को मिलेगा ? इस वक्त विमेंस डिवीज़न में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है, क्या विन्स इतने महत्वपूर्ण पल में ऐसा करेंगे। अगर ऐसा होता है तो मेन रोस्टर पर असुका का मैच देखने को जरुर मिलेगा। इस वक्त की उनकी स्टोरीलाइन को देखकर उनकी सभी मैच सच लग रहे हैं। रैसलमेनिया में उनकी जीत का सिलसिला को एलेक्सा तोड़ सकती हैं। कुछ भी असम्भव नहीं है लेकिन इसके लिए विमेंस को अभी कुछ और साल इंतज़ार करना होगा।