#3 रोंडा राउजी और कर्ट एंगल बनाम स्टेफ़नी मैकमैहन और ट्रिपल एच
रोंडा राउजी भले ही अभी तक किसी मैच में शामिल न हों लेकिन फिर भी वह इस वक्त कम्पनी में चर्चा का विषय हैं। कई महीनों बाद अब यह साफ़ हो चुका है कि यह पूर्व UFC मेगास्टार कम्पनी के साथ अग्रीमेंट कर चुकी हैं। इसे देखते हुए अब ऐसा प्रतीत होता है कि रैसलमेनिया मैच में शामिल होंगी। 2018 रोंडा के लिए अच्छा हो सकता है। खबरें तो यह भी आ रहीं हैं कि रोंडा कर्ट एंगल, स्टेफ़नी मैकमोहन और ट्रिपल एच के साथ एक मिक्स्ड टैग टीम मैच में शामिल हो सकती हैं। इस मैच से कम्पनी को फायदा हो सकता है लेकिन फैन्स को एक नई रैसलर को इतने बड़े मैच में शामिल करने का फैसला उतना पसंद नहीं आएगा। यह मैच किसी गिमिक और शोपीस से ज्यादा नहीं लगता और इस वजह से इस मैच को रैसलमेनिया में होने की उम्मीद कम है।
Edited by Staff Editor