WWE सुपरस्टार जॉन सीना के करियर के 5 अहम मोड़

आज के समय में जब दुनिया के सबसे बड़े प्रोफेशनल रैसलर का की बात होती है तो उसमे सबसे पहला नाम जॉन सीना का होता है। प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में जॉन सीना ने बहुत नाम कमाया है। फैंस के रुप में बच्चों के वह सबसे चहेते हैं। सीना रिंग में अपने टैलेंट और शानदार मूव के लिए जाने जाते हैं। रिंग में उनका परफॉर्मेंस शानदार होता है, लेकिन सीना को यहां तक आने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। आइए आपको सीना के करियर के उन 5 अहम मोड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे उन्हें अपने करियर में सफलता हासिल हुई।

Ad

कर्ट एंगल के खिलाफ डैब्यू

youtube-cover

विंस मैकमैहन द्वारा कर्ट एंगल के खिलाफ मुकाबला करने के लिए जॉन सीना ने ओपन चैलेंज को स्वीकार किया था। सीना ने कर्ट एंगल के खिलाफ डैब्यू करते हुए कर्ट को कड़ी टक्कर दी, हालांकि जॉन सीना यह मुकाबला हार गए थे। सबसे अहम बात यह थी कि जॉन सीना को रोस्टर पर सबसे बड़े सुपरस्टार और ओलंपिक गोल्ड विनर कर्ट एंगल के खिलाफ मुकाबला करने का मौका मिला। अगर उन्हें ऐसा मौका नहीं मिलता तो शायद वह इतनी सफलता हासिल नहीं कर पाते।

द डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स

wwe-john-cena-dr-of-thuganomics-670x388-1500310956-800

जॉन सीना जैसे ही WWE प्रोग्राम पर नियमित रुप से आने लगे उन्हें भी बाकी बेबीफेस की तरह एक गिमिक की सख्त जरुरत थी, और फिर जॉन सीना द डाक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स की गिमिक में आए। इस गिमिक में वह एक रैपर के रुप में आए और इससे उन्होंने दुनिया भर में फैंस को अपना दीवाना बना लिया। किसी की उम्मीद नहीं थी कि उनकी यह गिमिक WWE यूनिवर्स में इतनी फेमस होगी।

WWE में पहली चैंपियनशिप जीतना

cenatitlewin-1500311086-800 (1)

जैसे-जैसे समय बीता, वैसे-वैसे सीना ने भी सफलता की और कदम बढ़ाने शुुरु कर दिए थे। उनकी गिमिक डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स के शो पर बेस्ट सेगमेंट बनने के एक हफ्ते बाद उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी, और इसी बीच उन्हें एक बड़ा मौका मिला। सीना ने WWE में अपना सबसे पहला टाइटल यूएस टाइटल के रुप में जीता, बेशक यह WWE चैंपियनशिप और हैवीवेट चैंपियनशिप के बराबर न हो, लेकिन सीना को आगे बढ़ने के लिए यूएस टाइटल काफी था।

WWE चैंपियन बनना

08_wm21_04032005dog_1611-2583563818-1500311282-800

जब जॉन सीना ने WWE चैंपियनशिप जीती तो पूरे इवेंट को सेलिब्रेट किया गया, और हो भी क्यों न, आखिर वह फैंस के सबसे चहेते सुपरस्टार जो बन गए थे, साथ ही कंपनी के लिए भी उन्होंने अपनी अहमयित साबित कर दी थी। उनकी गिमिक के सफल होने के बाद फैंस उन्हें सुपरस्टार के रुप में देखना चाहते थे। जॉन सीना को फैंस ने जितना प्यार दिया उतनी नफरत भी की और अगर अब उनके करियर को देखा जाए तो उन्होंने अपने करियर को काफी शानदार बनाया है और एक सुपरस्टार के रुप में फैंस के दिलों पर राज किया है।

यूएस चैंपियनशिप के लिए खुला चैलेंज

imageedit_1_8495760794-1500311346-800

जॉन सीना के करियर का सबसे अहम मोड़ तब था, जब उन्होंने खुद को गलतियों से बचाया। तथ्य यह है कि वह मिड कार्ड एक छोटे रोल में भी होने के बाद भी एक दशक से अधिक समय तक टॉप पर हैं। तथ्य यह है कि उन्होंने यूएस चैंपियनशिप को ओपन चैलेंज के साथ उसको काम का बनाया। कंपनी में मौजूद यंग सुपरस्टार भी ओपन चैलेंज का हिस्सा बन इसका लाभ उठाना चाहते है और जॉन सीना की तरह सफल करियर बनाने की उम्मीद रखते हैं। लेखक: आकाश, अनुवादक अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications