WWE चैंपियन बनना
जब जॉन सीना ने WWE चैंपियनशिप जीती तो पूरे इवेंट को सेलिब्रेट किया गया, और हो भी क्यों न, आखिर वह फैंस के सबसे चहेते सुपरस्टार जो बन गए थे, साथ ही कंपनी के लिए भी उन्होंने अपनी अहमयित साबित कर दी थी। उनकी गिमिक के सफल होने के बाद फैंस उन्हें सुपरस्टार के रुप में देखना चाहते थे। जॉन सीना को फैंस ने जितना प्यार दिया उतनी नफरत भी की और अगर अब उनके करियर को देखा जाए तो उन्होंने अपने करियर को काफी शानदार बनाया है और एक सुपरस्टार के रुप में फैंस के दिलों पर राज किया है।
Edited by Staff Editor