फिलाडेल्फिया में रॉ VS शेमस
फिलाडेल्फिया को होम ऑफ़ रैसलिंग भी कहा जाता है और यहां पर रैसलिंग के कई हार्डकोर फैंस हैं। WWE चैंपियन शेमस के खिलाफ WWE के गोल्डन बॉय रेंस को टाइटल शॉट मिला था। पूरा मैच बेहतरीन हुआ और फैंस ने रोमन को काफी चीयर किया और अपने नए चैंपियन के लिए खड़े होकर तालियां भी बजाईं। कमेंट्रेटर माइकल कोल ने कहा कि रोमन रेंस के एरा में आपका स्वागत है। यह रोमन रेंस के करियर का सबसे बड़ा मोमेंट था और उन्होंने फैंस को बिलकुल भी निराश नहीं किया।
Edited by Staff Editor