जब किसी स्टार का करियर अंडरटेकर के करियर जितना लम्बा होगा तो जाहिर सी बात है उसमें ढेर सारे उतार चढ़ाव रहे होंगे। कुछ पड़ाव ऐसे जिनसे वो कंपनी में अपनी जगह पक्की कर सकें तो कुछ पड़ाव ऐसे जिन्हें दर्शक चाहेंगे कि वो जल्द से जल्द भूल जाएं। लेकिन WWE में मार्क कॉलोवे जैसा करियर किसी दूसरे रैसलर का नहीं रहा है। हालांकि उनकी तुलना हल्क हॉगन, स्टीव ऑस्टिन और जॉन सीना से की जा सकती है, लेकिन अंडरटेकर इन सभी पोस्टर बॉयज से काफी आगे हैं। वो लगातार कई सालों से कंपनी से जुड़े हुए हैं। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अंडरटेकर के पड़ावों से गुज़रें हैं। आज लैसनर कंपनी में ऐसी जगह बना चुके हैं जिसकी वजह से रैसलमेनिया उनके नाम मे जाना जाता है। ये रहे अंडरटेकर के करियर के 5 सबसे बड़े पड़ाव:
#1 WWF चैंपिनशिप के लिए हल्क हॉगन को हराना
अंडरटेकर जैसे महान रैसलर की कहानी भी काफी नीचे से शुरू हुई थी। 90 के दशक में उन्होंने अपना करियर शुरू किया जहां उनका नाम "केन द अंडरटेकर" था और मैच में विरोधी को हराने के बाद वो उसके शरीर को बैग में उठाकर लेकर जाते थे। इसके बाद हॉगन के गिमिक ने अपने पैर जमाए और फिर 1991 में उनका सामना हॉगन से हुआ। ब्रॉन स्ट्रोमैन की तरह ही अंडरटेकर के करियर की शुरुआत भी स्क्वाश मैचेस से हुई। फिर विंस ने उन्हें हॉगन के खिलाफ खड़ा कर के टेकर के भविष्य के बारे में अपने विचार जाहिर कर दिए। रैसलमेनिया 7 पर जिम स्नूका को हराकर, सर्वाइवर सीरीज 1991 पर वो हॉगन से भिड़े जहां WWF चैंपियनशिप दांव पर लगी थी। इसे जीतकर टेकर सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बन गए। साल भर पहले डेब्यू करने वाले मार्क कॉलवे के करियर की ये बड़ी बात थी।
#2 केन का डेब्यू
अंडरटेकर का गिमिक ऐसा था जिसके ओर दर्शक तुरंत आकर्षित हो जाया करते थे। हॉगन के खिलाफ उनके फ्यूड के बाद उन्हें बेबीफेस बनाया गया। टेकर अपने साथी खिलाड़ी जेक रॉबर्ट्स पर टर्न हुए और रैसलमेनिया 8 के लिए उनके फ्यूड की शुरुआत हुई। लेकिन फिर 1997 के दौरान WCW ने रैसलिंग जगत में बड़ा बदलाव लाया जहां पर सभी फ्यूड पर्सनल बन गए और दर्शकों को ये बात काफी अच्छी लगी। टेकर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जब मैनेजर पॉल बेयरर के साथ उनके झगड़े के बाद वो टेकर के भूतकाल की भयानक बातें सबके सामने लेकर आने लगे। कहानी ये थी कि डेडमैन के माता-पिता की आग में जलने से मौत हो गयी थी लेकिन उसमें उनके छोटे भाई की जान बच गयी। इसके बाद केन ने WWF में शानदार डेब्यू किया। इसके बाद दोनों भाईयों के बीच लम्बा और दिलचस्प फ्यूड देखने मिला।
#3 द किंग ऑफ द रिंग 1998
केन के साथ फ्यूड के बाद हमे अंडरटेकर को समझने का मौका मिला और फिर मैनकाइंड के खिलाफ उनके फ्यूड से उन्हें कंपनी में एक अलग पहचान मिली। 1998 का वो समय था जब दर्शक बैडएस रैसलर्स को देखना चाहते थे जो अपने विरोधी को पीटकर उससे ख़िताब जीत ले। चाहे वो हील हो या फेस इससे कोई फर्क नहीं था। इसके बाद मिक फॉली से उनका फ्यूड हुआ जहां हमे टेकर का नया रूप देखने मिला। फॉली एक स्टंटमैन थे जिन्हें रैसलिंग बिज़नेस में एंट्री मिल गयी। फॉली बिना कुछ कहे काफी मार खा सकते थे। इसके बाद किंग ऑफ द रिंग के लिए उनके और अंडरटेकर के बीच हैल इन ए शैल मैच हुआ। साल भर पहले HIAC में शॉन माइकल्स और टेकर ने इसके स्तर बढ़ा दिया था। मैच की शुरुआत में टेकर ने फॉली पर जमकर हमला किया। इस मैच ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।
#4 अमेरिकन बैडएस गिमिक
रैसलिंग जगत में काफी विवाद होते रहते हैं। इसमें से अंडरटेकर के बैडएस गिमिक को लेकर भी काफी विवाद हो चुका है। जहां इसके कई चाहनेवाले थे तो वहीं इससे नफरत करने वाले भी थे। लेकिन ये गिमिक उनके रैलसिंग करियर में आया बड़ा बदलाव था। अपने डरावने गिमिक के बाद टेकर का ये गिमिक किसी असली इंसान की तरह था। लैसनर ने अपने पूरे पहनावे में बड़ा बदलाव लाया और अब वो मोटरबाइक से रिंग में आने लगे। फ़्यूनर्ल थीम की जगह अच्छी म्यूजिक ने ले ली। इसके पीछे भी विंस मैकमैहन का आईडिया था। टेकर अभी भी ख़िताबी दौड़ का हिस्सा थे और रैसलमेनिया पर उनकी भिड़ंत ट्रिपल एच और रिक फ्लेयर से हुई। यहां पर उन्होंने अपना हील रूप सभी को दिखाया जिससे उनके किरदार को फायदा हुआ।
#5 स्ट्रीक का अंत
द अंडरटेकर ने साल 2002 में द डेडमैन के रूप में वापसी की तो एओ उनका सबसे बढ़िया किरदार था। यहां पर अंडरटेकर कई बेहतरीन मैचेस देने के लिए तैयार थे। भले ही उन्होंने अपने करियर कई ख़िताब जीतें हो लेकिन जो चीज़ उन्हें बाकियों से अलग करती है तो वो है रैसलमेनिया। जब उन्होंने रैंडी ऑर्टन को मात दी तो उनका रैसलमेनिया स्कोर 13-0 हो गया और फिर उसके बाद ये आने वाले सालों तक रैसलमेनिया का मुख्य आकर्षण बन गया। साल 2014 तक टेकर साल में केवल एक मैच लड़ा करते थे जहां वो रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर अपना ख़िताब बचाने उतरते थे। इस समय उनकी भिड़ंत हुई, ब्रॉक लैसनर से। इस मैच का बिल्ड अप ऐसा था जिसमें कईयों को उम्मीद नहीं थी कि टेकर का स्ट्रीक टूट भी सकता है। होता भी कैसे। एरीना में मौजूद 70,000 दर्शक और घर से इस मैच को देख रहे लाखों दर्शकों को हैरान करते हुए यहां पर बीस्ट ने मैच में जीत दर्ज की। लैसनर के तीसरे F5 से 21 सालों को स्ट्रीक टूट गयी। आज तीन साल बाद भी इस मैच को लेकर दर्शकों के अंदर ग़ुस्सा है। इसके बाद हमे लैसनर का मॉन्स्टर हील रूप देखने मिला। इसके बाद भी अंडरटेकर रैसलमेनिया का हिस्सा बने रहे लेकिन इस मैच के बाद से दर्शकों के अंदर का रोमांच कम हो गया। लेखक: डेनियल क्रम्प, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी