अंडरटेकर के रैसलिंग करियर में आए 5 अहम मोड़

19-52-56-taker-2-1500027025-500

#2 केन का डेब्यू

Ad
19-53-11-taker-3-1500027045-500

अंडरटेकर का गिमिक ऐसा था जिसके ओर दर्शक तुरंत आकर्षित हो जाया करते थे। हॉगन के खिलाफ उनके फ्यूड के बाद उन्हें बेबीफेस बनाया गया। टेकर अपने साथी खिलाड़ी जेक रॉबर्ट्स पर टर्न हुए और रैसलमेनिया 8 के लिए उनके फ्यूड की शुरुआत हुई। लेकिन फिर 1997 के दौरान WCW ने रैसलिंग जगत में बड़ा बदलाव लाया जहां पर सभी फ्यूड पर्सनल बन गए और दर्शकों को ये बात काफी अच्छी लगी। टेकर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जब मैनेजर पॉल बेयरर के साथ उनके झगड़े के बाद वो टेकर के भूतकाल की भयानक बातें सबके सामने लेकर आने लगे। कहानी ये थी कि डेडमैन के माता-पिता की आग में जलने से मौत हो गयी थी लेकिन उसमें उनके छोटे भाई की जान बच गयी। इसके बाद केन ने WWF में शानदार डेब्यू किया। इसके बाद दोनों भाईयों के बीच लम्बा और दिलचस्प फ्यूड देखने मिला।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications