अंडरटेकर के रैसलिंग करियर में आए 5 अहम मोड़

19-52-56-taker-2-1500027025-500

#3 द किंग ऑफ द रिंग 1998

19-53-46-taker-4-1500027062-500

केन के साथ फ्यूड के बाद हमे अंडरटेकर को समझने का मौका मिला और फिर मैनकाइंड के खिलाफ उनके फ्यूड से उन्हें कंपनी में एक अलग पहचान मिली। 1998 का वो समय था जब दर्शक बैडएस रैसलर्स को देखना चाहते थे जो अपने विरोधी को पीटकर उससे ख़िताब जीत ले। चाहे वो हील हो या फेस इससे कोई फर्क नहीं था। इसके बाद मिक फॉली से उनका फ्यूड हुआ जहां हमे टेकर का नया रूप देखने मिला। फॉली एक स्टंटमैन थे जिन्हें रैसलिंग बिज़नेस में एंट्री मिल गयी। फॉली बिना कुछ कहे काफी मार खा सकते थे। इसके बाद किंग ऑफ द रिंग के लिए उनके और अंडरटेकर के बीच हैल इन ए शैल मैच हुआ। साल भर पहले HIAC में शॉन माइकल्स और टेकर ने इसके स्तर बढ़ा दिया था। मैच की शुरुआत में टेकर ने फॉली पर जमकर हमला किया। इस मैच ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications