#4 अमेरिकन बैडएस गिमिक
रैसलिंग जगत में काफी विवाद होते रहते हैं। इसमें से अंडरटेकर के बैडएस गिमिक को लेकर भी काफी विवाद हो चुका है। जहां इसके कई चाहनेवाले थे तो वहीं इससे नफरत करने वाले भी थे। लेकिन ये गिमिक उनके रैलसिंग करियर में आया बड़ा बदलाव था। अपने डरावने गिमिक के बाद टेकर का ये गिमिक किसी असली इंसान की तरह था। लैसनर ने अपने पूरे पहनावे में बड़ा बदलाव लाया और अब वो मोटरबाइक से रिंग में आने लगे। फ़्यूनर्ल थीम की जगह अच्छी म्यूजिक ने ले ली। इसके पीछे भी विंस मैकमैहन का आईडिया था। टेकर अभी भी ख़िताबी दौड़ का हिस्सा थे और रैसलमेनिया पर उनकी भिड़ंत ट्रिपल एच और रिक फ्लेयर से हुई। यहां पर उन्होंने अपना हील रूप सभी को दिखाया जिससे उनके किरदार को फायदा हुआ।
Edited by Staff Editor