ट्रिपल की इमेज सबका करियर ख़त्म करने वाली मानी जाती है। एक तरफ उन्हे महान रैसलर के रूप में देखा जाता है, लेकिन दूसरी तरफ कई लोग उन्हे पीठ के पीछे पॉलिटिक्स करने वाला इंसान भी समझते हैं। इन्ही दो वजहों से ट्रिपल एच के फैन्स और हेटर्स अलग होते हैं।
WWE में कई ऐसे स्टार्स हैं या रहे हैं जिनके ट्रिपल एच से कुछ न कुछ पंगे हैं। और हमने भी ऐसे पाँच रेसलर्स चुने हैं, जिनके करियर कथित रूप से ट्रिपल एच ने ख़त्म कर दिये।
#5 चाइना
चाइना का इस लिस्ट में नाम होना कोई बड़ी बात नहीं है। चाइना और ट्रिपल एच असल ज़िंदगी में भी रिश्ते में थे और WWE के कई रिश्तों की तरह इसका भी सभी को पता चल गया। और फिर से रिश्ता ख़त्म हो गया, किसी वजह से? स्टेफनी मैकमैहन इसका जवाब है। चाइना उस समय काफी अच्छा कर रही थी, और उनमें वो करने की कैपबिलिटी थी जो आज शायद किसी भी डीवा में नहीं है। इनका रिश्ता तब ख़त्म हुआ जब चाइना को पता चला की ट्रिपल एच उन्हे स्टेफनी के साथ धोखा दे रहे हैं। इस समय से ही चाइना का करियर नीचे जाना शुरू हो गया और थोड़े ही समय में वो कंपनी से बाहर हो गई। बाद में उन्होने इस कहानी का खुलासा किया था।
1 / 5
NEXT