#4 स्कॉट स्टेनर
आज के रेस्लिंग फैन्स स्कॉट को केवल एक बॉडी वाला, पुराने ज़माने का ही समझते होंगे। लेकिन पहले वो इस बिज़नस में काफी फेमस थे। स्कॉट ने WCW में काफी समय बिताया, फिर उन्हे विंस मैकमैहन ने साइन किया। सबको ऐसा लगा की ये साइनिंग काफी बड़ी है, और सबने स्कॉट के लिए बड़ी चीज़ें सोचना शुरू कर दिया, जैसे की WWE में आके वो चैम्पियन बनेंगे। लेकिन जब उनकी दुश्मनी ट्रिपल एच से हुई तो ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। इन दोनों के दो पे पर व्यू मैच हुए, और दोनों में स्कॉट को कमज़ोर दिखाया गया। पहली लड़ाई स्कॉट डिसक्वालिफ़िकेशन से जीते, और दूसरी वो साफ-साफ हर गए। WWE में यहीं स्टेनर की शुरुआत और अंत हो गया।
Edited by Staff Editor