#2 मिस्टर कैनेडी
Ad
एक वक्त था जब मिस्टर कैनेडी को WWE में उभरते हुए सितारे के रूप में देखा जाता था। उन्होंने इस दौरान मनी इन द बैंक ब्रीफकेस भी जीता। लेकिन वे इसके बाद चोटिल हो गए और उन्हें यह ब्रीफकेस ऐज के लिए छोड़ना पड़ा। चीज़ें तब और खराब हो गयीं जब उन्होंने ऑर्टन को बैकड्राप दे दिया। ऑर्टन ने इसको लेकर विन्स मैकमैहन से शिकायत कर दी और वे कंपनी से बाहर हो गए।
Edited by Staff Editor