भले ही WWE के ऑडियंस में अधिकतर हार्डकोर फैंस हो लेकिन फिर भी रैसलमेनिया के लिए सेलिब्रिटी शो का एक अहम हिस्सा है। मिस्टर T और माइक टाइसन के बिना शो की इतनी लोकप्रियता नहीं होती और ना ही हल्क हॉगन और स्टोन कोल्ड इतनी सुर्खियां बटोरते।
भले ही सेलिब्रिटी के आने से कंपनी पर कोई लम्बा नहीं होता लेकिन रैसलमेनिया 23 पर डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी से शो को मुनाफा ज़रूर हुआ था। ये रहे ऐसे 5 सेलेब्रिटी जो इस बार रैसलमेनिया 34 पर दिखाई दे सकते हैं।
#1 डैना वाइट
हाल ही के समय मे ब्रॉक लैसनर को लेकर चल रही बातों के कारण डैना वाइट WWE टेलीविज़न पर थे लेकिन इसके साथ ही साथ वह रोंडा राउज़ी के अच्छे दोस्त भी हैं।
इस समय UFC और विंस मैकमैहन के बीच रिश्ते अच्छे हैं और इसलिए संभावना है कि लास वेगास प्रमोशन के प्रेसिडेंट राउज़ी का समर्थन करते हुए शो पर दिख जाएं। वह बैकस्टेज पर किसी सेगमेंट का हिस्सा बन सकते हैं।
#2 द न्यू ऑरलिंस सेंट्स
मर्सेडीज़ बेंज सुपरडोम, शहर की सबसे लोकप्रिय टीम द न्यू ऑरलिंस सेंट्स का स्टेडियम है। वहीं लोकल सेलिब्रिटी को लेकर WWE का प्यार किसी से छुपा नहीं है। इसलिए रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर 2017 NFC साउथ चैंपियंस की मौजूदगी हमे हैरान नहीं कर सकती।
भले ही पूरी टीम शो देखने न आए लेकिन टीम के बड़े खिलाड़ी जैसे क्वार्टर बैक, ड्रियू ब्रीज़ और रनिंग बैक शो का हिस्सा बन सकते हैं।
#3 बिल सिमंस
ESPN के साथ काम करते हुए बिल सिमन्स सबसे लोकप्रिय कॉमेंटेटर बने और रैसलमेनिया 31 के पहले हुए मंडे नाइट रॉ पर भी दिखाई दिए। एक लम्बे अरसे से वो रैसलिंग फैन रहे हैं और HBO स्पोर्ट्स और WWE फिल्म्स के साथ मिलकर आंद्रे द जाइंट की ज़िंदगी पर डॉक्यूमेंट्री भी बनाई।
सिमन्स और WWE के बीच रिश्ते अच्छे है जिस वजह से ये उम्मीद जताई जा रही है वो रैसलमेनिया के मंच पर मौजूद रहे सकते हैं।
#4 रॉब ग्रोनकोव्स्की
सुपरबाउल पर फिलाडेल्फिया ईगल्स के हाथों न्यू इंग्लैंड पेट्रियट की हार के बाद स्टार टाइट एंड रॉब ग्रोनकोव्स्की ने कहा कि वो NFL से संन्यास लेने की बात सोच रहे हैं।
इसके तुरन्त बाद खबरें उड़ने लगी कि WWE 38 वर्षीय ग्रोनकोव्स्की को अपने साथ जोड़ सकती है। दो महीने बाद खबर मिली कि ग्रोनकोव्स्की 2018-19 सीजन के लिए वापस अपनी टीम से जुड़ेंगे और प्रोफेशनल रैसलिंग में करियर नहीं बनाएंगे।
लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वह रैसलमेनिया पर सेलेब्रिटी एंट्री न करें। हाल ही में सोशल मीडिया पर जिंदर महल के साथ उनकी तस्वीर देखी गयी थी। हो सकता है वो US चैंपियनशिप मैच में दखल देते हुए जिंदर महल की मदद करें।
#5 फ़्रेडी प्रिंज़ जूनियर
ज्यादातर लोग फ़्रेडी प्रिंज़ जूनियर को आई नो व्हाट यु डिड लास्ट समर और स्कूबी-डू जैसी फिल्मों से याद करेंगे लेकिन वो 2 बार WWE की क्रिएटिव टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।
प्रिंज़ बाकी WWE राइटर से बेहद अलग थे। वह पूरी तरह से WWE से जुड़े थे। जैफ हार्डी के दूसरे दौर में उनकी कामयाबी के पीछे उनका बड़ा हाथ था। WWE के साथ इतना अच्छा काम करने के बाद कंपनी उन्हें रैसलिंग के सबसे बड़े शो पर सेलेब्रिटी के रूप में बुला सकती है।
लेखक: अनिरुद्ध, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी