WWE में सेलिब्रिटीज़ के आने से दर्शक अक्सर नाराज़ हो जाते हैं मगर यह हमेशा की बात नहीं है। कुछ सेलिब्रिटीज़ ने हमें चौका के रख दिया है। रैसलमैनिया 1 से ही सेलिब्रिटीज़ WWE का हिस्सा रहे हैं। आने वाले कुछ समय तक यह नहीं बदलने वाला है। ऐसा इसीलिए किया जाता है ताकि रैसलमेनिया की बुकिंग अच्छी हो।
5) स्नूकी
स्नूकी वह महिला सेलिब्रिटी हैं जो रैसलमेनिया 27 में उपस्तिथ हुई थीं। यह जर्सी शो की पूर्व अभिनेता हैं।इन्होंने ट्रिश स्ट्रेटस और जॉन सीना की टीम में हिस्सा लिया था और डोल्फ ज़िगलर, मिशेल मेक कूल और लायला की टीम से भिड़ी थी।यह एक अच्छा मैच था क्योंकि स्नूकी ने कुछ अच्छे मूव्स दिखाए थे।
स्टीफेन अमेल का झगड़ा 2015 में स्टारडस्ट के साथ हुआ था। 2015 में समरस्लैम में स्टीफेन अमेल और नेविल ने टैग टीम बनकर स्टारडस्ट और वेड बैरेट की टीम से मैच लड़ा था। इस मैच में स्टीफेन अमेल ने अपने हिसाब से काफी अच्छे मूव्स दिखाए थे और अंत में नेविल को उनका फिनिशिंग मूव देने में मदद भी की थी। 3) फ्लॉयड मेवेदर जूनियर फ्लॉयड मेवेदर जूनियर एक बहुत ही प्रसिद्ध बॉक्सिंग चैम्पियन हैं।उन्होंने प्रोफेशनल रेसलिंग के क्षेत्र में तब कदम रखा था जब इन्हें WWE की तरफ से बड़ा ऑफर आया था। इन्होंने WWE रैसलमेनिया 24 में बिग शो के खिलाफ मैच लड़ा था जो कि एक नो होल्ड्स मैच था। इस मैच का फायदा उठाकर फ्लॉयड ने नकलडस्टर की मदद से बिग शो को इतने बड़े इवेंट में हरा दिया था। 4) लॉरेंस टेलर लॉरेंस टेलर एक जाने माने अमेरिकन फुटबॉल प्लेयर हैं। लॉरेंस टेलर ने रैसलमेनिया में मेन इवेंट में बैम बैम बिगलौ के साथ मैच लड़ा था। माना जाता है कि विंस मैकमैहन ने बैम बैम बिगलौ को अच्छा खासा पैसा दिया था। इनकी प्रसिद्धता का इस्तेमाल करने के लिए विंस मैकमैहन ने इन्हें रैसलमेनिया में रखा था और उन्हें अंत में जीत भी हासिल हुई थी। 5) मिस्टर T मिस्टर T ने एक नहीं बल्कि दो दो WWE मैच लड़े हैं। पहला मैच उनका रैसलमेनिया 1 में हुआ था। इस मैच में उन्होंने हल्क होगन के साथ टीम बनाकर राउडी रौडी पाइपर और पॉल ओरन्डोर्फ की टीम से मैच लड़ा था। दूसरा मैच उनका रौडी पाइपर के साथ एक बॉक्सिंग कांटेस्ट था जो कि उतना खास नहीं रहा। हल्क होगन को स्टार बनाने के पीछे उनका बड़ा हाथ था। इनको WWE में सेलिब्रिटी कैटेगरी में हॉल ऑफ फेम से भी सम्मानित किया जा चुका हैं।