5 सेलिब्रिटी Superstars जो WWE WrestleMania 39 की नाईट 1 में नज़र आए

Ujjaval
WWE WrestleMania 39 की नाईट 1 ने प्रभावित किया
WWE WrestleMania 39 की नाईट 1 ने प्रभावित किया

WrestleMania 39: WWE WrestleMania 39 की नाईट 1 का अंत देखने को मिल गया है। इस शो में कई धमाकेदार मैच देखने को मिले। दरअसल, नाईट 1 में 8 मैच बुक किए गए थे और इसमें से 3 चैंपियनशिप के लिए हुए थे। शो में कई बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और इसे खास बनाया।

हर साल कई गेस्ट अपीयरेंस देखने को मिलती है। आपको बता दें कि इस साल भी शो के दौरान कई सारे सेलिब्रिटी स्टार्स की अपीयरेंस हुई। इस आर्टिकल में हम 5 सेलिब्रिटी स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो WWE के WrestleMania 39 प्रीमियम लाइव इवेंट की नाईट 1 का हिस्सा बने।

5- WWE WrestleMania 39 की नाईट 1 में Bad Bunny नज़र आए

Bad Bunny in the house for WrestleMania 🔥 https://t.co/SUKLnNUGsH

बैड बनी असल में प्रोफेशनल रेसलिंग और WWE के बड़े फैन हैं। इसी वजह से उन्होंने WrestleMania 37 में अपना इन-रिंग डेब्यू भी किया था। इसके अलावा वो Royal Rumble 2022 मैच का भी हिस्सा बने थे। इस समय बैड बनी दुनिया के सबसे प्रसिद्ध आर्टिस्ट्स में से एक हैं। बैड बनी असल में रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक के मैच के दौरान स्पेनिश कमेंट्री टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अंत में डॉमिनिक को चीटिंग करने से भी रोका था।

4- पैट मैकेफी

PAT MCAFEE IS BACK OH MY GOD WHAT A SURPRISE #WrestleMani https://t.co/IoraLhdOgh

पैट मैकेफी ने वापसी करके फैंस को चौंका दिया था। वो अटेंडेंस अनाउंसमेंट सैगमेंट में नज़र आए थे और यहां उन्होंने मिज़ को मैच लड़ने के लिए चैलेंज किया था। बाद में उनका मिज़ के खिलाफ मुकाबला देखने को मिला। यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और पैट ने पूरी तरह से अपना दबदबा बनाया। उन्होंने मिज़ पर पंट किक लगाकर जीत हासिल की। पैट शायद एक ही अपीयरेंस देने के लिए कंपनी में वापस आए हैं।

3- जॉर्ज किटल

How George Kittle is spending his Saturday night: https://t.co/5DgvgC9axc

जॉर्ज किटल काफी फेमस NFL प्लेयर हैं। उन्हें फैंस बहुत पसंद करते हैं और WrestleMania 39 में उन्होंने एक अहम किरदार निभाया। मिज़ और पैट मैकेफी के मैच के दौरान वो दखल देते हुए नज़र आए। मिज़ ने जॉर्ज के साथ बहस की और फिर NFL स्टार ने आकर मिज़ पर क्लोथ्सलाइन लगाई। उन्होंने मैकेफी की जीत को सेलिब्रेट भी किया। इस अपीयरेंस के बाद फैंस अब जॉर्ज को इन-रिंग एक्शन में देखने की इच्छा जता रहे हैं।

2- लील ऊज़ी वर्ट

LIL UZI VERT PERFORMING AT #WRESTLEMANIA TO BRING OUT THE USOS 🔥🔥🔥 https://t.co/ido6cW3jWJ

लील ऊज़ी वर्ट की WrestleMania 39 में अपीयरेंस काफी शॉकिंग रही थी। किसी ने नहीं सोचा था कि वो ग्रेंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल में आकर परफॉर्म करेंगे। आपको बता दें कि ऊज़ी काफी प्रसिद्ध रैपर हैं और उन्होंने कई सारे हिट सांग्स बनाए हैं। उन्होंने मेन इवेंट मैच से पहले परफॉर्म किया और वो द उसोज़ के साथ ब्लडलाइन का सिग्नेचर पोज़ भी करते हुए दिखाई दिए।

1- स्नूप डॉग

WrestleMania 39 की नाईट 1 के दौरान अलग-अलग मौकों पर स्नूप डॉग नज़र आए। दिग्गज रैपर ने मिज़ के साथ मिलकर शो की शुरुआत की थी। इसके बाद वो रे मिस्टीरियो की धमाकेदार एंट्रेंस का भी हिस्सा बने थे। बाद में द मिज़ और स्नूप डॉग ने मिलकर ही WrestleMania 39 की नाईट 1 की अटेंडेंस के बारे में जानकारी दी थी। स्नूप डॉग यहां पर WWE द्वारा गिफ्ट की गई गोल्डन चैंपियनशिप के साथ भी नज़र आए थे। साथ ही उन्होंने मिज़ और पैट मैकेफी के मैच को ऑफिशियल भी किया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment