5 चैंपियंस जिन्हें WWE फैंस अगले साल देखना पसंद करेंगे

strowmanrumble-1493836658-800

WWE के दोनों रोस्टर्स और NXT में प्रतिभाशाली रैसलर्स की कोई कमी नहीं है। इसकी मदद से कई बड़े फिउड एक साथ किये जा सकते हैं जिससे शो मजेदार बनेगा और इसमें दर्शकों की रुचि बढ़ेगी। इन चैंपिनशिप से रोस्टर में चुनौती बनी रहती है। इन सभी प्रतिभाशाली महिला और पुरुषों को कम से कम एक बार चमकने का मौका ज़रूर मिलना चाहिए। इस साल WWE ने ब्रे वायट को WWE चैंपियन बनाने का अच्छा निर्णय लिया था और अब हम उन्हें यूनिवर्सल चैंपिनशिप भी जीतते देखना चाहेंगे। इसके अलावा के रहे 5 ऐसे रैसलर्स जिन्हें हम अगले साल चैंपियन के रूप में देखना पसंद करेंगे:

Ad

#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन

इस समय इसकी संभावना बेहद कम है लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपिनशिप जीतने की सख्त जरूरत है। खासकर के उन्हें ये ख़िताब ब्रॉक लैसनर से जीतना चाहिए और इसे करने के लिए सबसे सही समय है समरस्लैम। वैसे ब्रॉन स्ट्रोमैन को इसके पहले रोमन रेन्स से यूनाइटेड स्टेट्स चैंपिनशिप जीतने का मौका मिला था लेकिन उससे कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। स्ट्रोमैन की रेन्स से फिउड अब खत्म हो चुकी है और अब वो द बीस्ट के खिलाफ उतरने को तैयार हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन को एक बड़ा ख़िताब देना सही कदम है, लेकिन समस्या ये है कि उनसे ये ख़िताब वापस कैसे लिया जाए। #2 शिंस्के नाकामुरा nakamura-1493836978-800 शिंस्के नाकामुरा, WWE के लिए बहुत बड़ी चीज है। कोई भी NXT सुपरस्टार नाकामुरा के स्तर का काम करने में सक्षम नहीं रहा है और उनकी लोकप्रियता भी सबसे ज्यादा है। दर्शकों को उनके थीम सांग से भी प्यार है। नाकामुरा को "किंग ऑफ स्ट्रांग स्टाइल" भी कहा जाता है और वो एजे स्टाइल्स से यूनाइटेड स्टेट्स चैंपिनशिप जीतने के प्रबल दावेदार बन सकते हैं। उसके पहले हम उम्मीद करते हैं कि स्टाइल्स ओवन्स से ये ख़िताब जीत लें। ओवन्स के खिलाफ टाइटल फिउड भी अच्छा विकल्प है और तीनों मिलकर एक यादगार मैच देने की क्षमता रखते हैं। #3 नाया जैक्स niajax-1493837363-800 ब्रॉन स्ट्रोमैन को छोड़कर कोई और WWE सुपरस्टार शो में नाया जैक्स से ज्यादा हावी नहीं रहा। नई रॉ विमेंस चैंपियंस एलेक्सा ब्लिस ने इसमें बहुत मदद की है। इसी वजह से नाया जैक्स को रॉ विमेंस चैंपियन बनाना एक सही कदम साबित हो सकता है। जब तक एक अच्छी स्टोरी नहीं मिलती तब तक लेखक नाया को ख़िताब से दूर रख सकते हैं। हम यहां पर एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स के बीच स्टोरीलाइन बनते देख सकते हैं, जहां पर ख़िताब के लिए नाया ब्लिस को धोखा दे देंगी। #4 ल्यूक हार्पर harper-1493837671-800 ल्यूक हार्पर इसके पहले ख़िताब जीत चुके हैं, पहले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप और फिर वायट फैमिली के साथ टैग टीम चैंपिनशिप। लेकिन अब हार्पर को उन ऊंचाइयों पर पहुंचना चाहिए, जहां तक वो नहीं पहुंचे। इस साल वायट फैमिली के अलग होने के बाद ल्यूक हार्पर ने ब्रे वायट के WWE चैंपिनशिप के लिए दावेदारी पेश की थी। दर्शकों ने इस मूव का स्वागत किया और ये एक अच्छी मूव साबित हुई थी। इस कहानी को आगे बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका होगा ल्यूक हार्पर को WWE चैंपिनशिप जीतने का एक मौका देना। #5 द न्यू डे newday-1493837904-800 कई बार ऐसा होता है कि कोई ख़िताब किसी रैसलर का स्तर बढ़ाता है तो वहीं कई बार कोई स्टार किसी ख़िताब का स्तर बढ़ा देता है। रॉ ब्रैंड पर द न्यू डे के टैग टीम चैंपियन बनने के पहले तक ये ब्रैंड सुना पड़ा हुआ था। उसके बाद कॉफी किंग्स्टन, ज़ेवियर वुड्स और बिग ई ने इसे जीतकर इसकी अहमियत बढ़ाई। ऐसा ही कुछ वो नीले ब्रैंड के लिए भी कर सकते हैं। रॉ की तुलना में स्मैकडाउन लाइव की टैग टीम उतनी असरदार नहीं रही हैं। लेकिन द न्यू डे के इसे जीतते ही शायद इसमें बदलाव आ जाये। लेखक: जेरेमी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications