Ad
ब्रॉन स्ट्रोमैन को छोड़कर कोई और WWE सुपरस्टार शो में नाया जैक्स से ज्यादा हावी नहीं रहा। नई रॉ विमेंस चैंपियंस एलेक्सा ब्लिस ने इसमें बहुत मदद की है। इसी वजह से नाया जैक्स को रॉ विमेंस चैंपियन बनाना एक सही कदम साबित हो सकता है। जब तक एक अच्छी स्टोरी नहीं मिलती तब तक लेखक नाया को ख़िताब से दूर रख सकते हैं। हम यहां पर एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स के बीच स्टोरीलाइन बनते देख सकते हैं, जहां पर ख़िताब के लिए नाया ब्लिस को धोखा दे देंगी।
Edited by Staff Editor