Ad
कई बार ऐसा होता है कि कोई ख़िताब किसी रैसलर का स्तर बढ़ाता है तो वहीं कई बार कोई स्टार किसी ख़िताब का स्तर बढ़ा देता है। रॉ ब्रैंड पर द न्यू डे के टैग टीम चैंपियन बनने के पहले तक ये ब्रैंड सुना पड़ा हुआ था। उसके बाद कॉफी किंग्स्टन, ज़ेवियर वुड्स और बिग ई ने इसे जीतकर इसकी अहमियत बढ़ाई। ऐसा ही कुछ वो नीले ब्रैंड के लिए भी कर सकते हैं। रॉ की तुलना में स्मैकडाउन लाइव की टैग टीम उतनी असरदार नहीं रही हैं। लेकिन द न्यू डे के इसे जीतते ही शायद इसमें बदलाव आ जाये। लेखक: जेरेमी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor