#3 बीट्रिक्स किडो 'द ब्राइड' (किल बिल)
इस मूवी की कहानी कुछ ऐसी है कि एक प्रसिद्ध मार्शल आर्ट्स ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग लेकर अपना बदला लेने और न्याय पाने की कोशिश कर रही द ब्राइड, जिसे कोड नाम 'ब्लैक माम्बा' के नाम से भी जाना जाता है, की कहानी भी काफी बेहतरीन है। इस कहानी में बीट्रिक्स और उसके पति को शादी में गोली मार दी जाती है जिससे उसके पति की मौत हो जाती है और 'ब्राइड' कोमा में चली जाती है। कोमा से जागने के बाद वह उन सभी लोगों से बदला लेने की ठानती है और मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेने के बाद निकल पड़ती है न्याय पाने के लिए।
यदि ब्राइड को WWE में फ्रेम कर देखा जाए तो उन्हें WWE अब तक की सबसे बेडेस्ट विमेन की तरह दिखा सकता है, जो की पूरी विमेंस टीम की लीडर है और अपने मार्शल आर्ट्स की टेक्निक रिंग में प्रदर्शित करती है।
Published 16 Jan 2019, 15:58 IST