#2 द रेप्लिकेन्ट (ब्लेड रनर)
आप इसे एक ओड चॉइस कह सकते हैं लेकिन ये आप सिर्फ तभी कहेंगे जब आपने इस मूवी को देखा नहीं होगा या देखा भी होगा तो इस फ़िल्म को एन्जॉय नहीं किया होगा।
ब्लेड रनर एक बेहतरीन साइंटिफिक फिक्शन फ़िल्म है जो कि बहुत पॉपुलर मूवी है। इस मूवी में रॉय बेट्टी एक ऐसा किरदार है जिसे खुद के मर जाने कर डर सताता है और वह मरने से बचने के लिए नए-नए उपायों की तलाश करता रहता है और अपनी सुपर ह्यूमन पावर से दुनिया पर कहर बरपाता है।
रेप्लिकेन्ट की क्षमता, स्पीड और केयरिंग एटिट्यूड WWE में फेस या हील किसी भी तरीके से दर्शायी जा सकती है। अब आप ये सोचेंगे कि एक एंड्राइड को WWE में कैसे पेश किया जा सकता है तो आपको बता दें कि जॉन सीना को भी एक बार गिमिक कैरेक्टर की तरह पेश किया गया था जिसमे उन्हें 50 पर्सेंट मशीन और 50 पर्सेंट इंसान बताया गया था।