WWE में कई ऐसे रैसलर हैं जिन्होनें रिंग में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और जबरदस्त नाम कमाया है लेकिन इसके बाद भी वो सिल्वर स्क्रीन में अपनी किस्मत देखने के लिए हॉलीवुड में भी हाथ आजमा रहे हैं। इसे पढने के बाद दिमाग में सबसे पहले नाम द रॉक का आता है जिन्होनें फ़ास्ट एंड फ्यूरियस, जुमांजी काम किया है और काफी नाम कमाया है इनके अलावा बतिस्ता ने गार्जियन्स ऑफ़ गैलेक्सी जैसे बड़ी बड़ी फिल्मों में काम किया है और ड्रेक्स डिस्ट्रॉयर के रूप में काफी फेमस हो गए हैं।
अच्छा इसके उलट, जरा सोचिये कैसा होता यदि मूवीज के बड़े बड़े आइकोनिक करैक्टर जैसे मार्वल के विलेन या फिर कोई और करैक्टर WWE में चैंपियनशिप के लिए अपना दावा पेश करते। हाँ, ये मजेदार हो सकता है और रियलिटी यही है कि ऐसा वास्ताव् में संभव है। आप किसी भी आइकोनिक करैक्टर को WWE के फ्रेम में रखकर उसे रिंग में लड़ते हुए देख सकते हैं। लेकिन इसकी कुछ मेथड हैं जो की प्रशंसनीय भी हैं।
आइये देखते हैं यदि किसी मूवी के कौन से करैक्टर रिंग में अपना दावा पेश कर सकते हैं-
#5 रैंडी 'द रैम' रॉबिंसन (द रैसलर)
चलिए एक काल्पनिक रैसलर के साथ ही इस लिस्ट की शुरुआत करते हैं। रैंडी "द रैम" रॉबिंसन एक ऐसा किरदार है जिसे मिकी रोर्के ने "द रैसलर" नामक फिल्म में निभाया था। ये फिल्म का मुख्य किरदार था। इस फिल्म में रैंडी एक ऐसा रैसलर है, जो पुराने जमाने में रैसलिंग लैजेंड था लेकिन अब वह अपने गिरते स्वास्थ्य से जूझ रहा है और अपने पुराने दौर की प्रसिद्धि को वापस पाने की कोशिश कर रहा है।
इस फिल्म में मिकी ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है और एक रैसलर के रोल में वो बेहतरीन लगे हैं। यदि देखा जाए तो ये एक ऐसा कैरेक्टर है जो WWE में अपना शॉट हासिल कर सकता है।
Get WWE News in Hindi Here