प्रोफेशनल रैस्लिंग में रेफरी को इसलिए लगाया जाता है ताकि वो रैसलर्स के बीच नियमों के तहत रैस्लिंग करवा सके। रेफरी के काम को सबसे कम महत्व दिया जाता है, लेकिन कई बार रेफरी के कहे उल्ट किये गए काम रैसलर्स को काफी महंगे पड़े हैं खासकर वो जो स्क्रिप्टेड न हों। रेफरी का किरदार ही ऐसा बनाया गया है जिसपर लोग कम महत्व देते हैं, लेकिन असल में ये काफी महत्वपूर्ण हैं। उनका किरदार भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वें भी स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। यहाँ और हम भी ऐसे 5 रेफरी रैसलर्स के भिड़ंत के बारे में बात करेंगे, जिसकी वजह से मैच का रुख पलट गया: #5 शाशा बैंक्स हाल ही की घटना से शुरुआत करते हैं। शाशा बैंक्स, बेकी लिंच और पेज का मैच था दाना ब्रूक, ईवा मारि और लाना के खिलाफ। शो तो अच्छा हुआ लेकिन दिनों बाद बैंक्स टीवी से जैसे गायब हो गयी। पहले ये खबर आई की ये स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं, लेकिन बाद में पता चला की टैग टीम मैच के दौरान गलती से उन्हें रेफरी के हातों उन्हें चोट लग गयी। इससे शाशा बनाम शार्लेट के मैच पर जैसे विराम लग गया और इस मैच की विजेता पक्का ख़िताब जीतती। अफवाहें ये भी थी कि उनके पुश और चोट को लेकर विंस मैकमैहन चिंतित हो रहे हैं। लेकिन दो हफ्ते बाद वो वापस लौटी और ये वताया की उन्हें चोट लगी थी, लेकिन अब वें ठीक हैं। #4 क्रिस जेरिको और चार्ल्स रॉबिन्सन
14 मार्च को रॉ में क्रिस जेरिको और सिजेरो की भिड़ंत हुई जहां पर सिजेरो को ऐसी चोट लगी जिससे वें कभी उभर नहीं पाएं। उन्हें घुटने में चोट लग गयी, लेकिन फिर भी उन्होंने थोड़े मूव्स किये लेकिन इसके आगे नहीं बढ़ पाएं। हमने जेरिको को उनसे पूछते हुए सूना कि क्या वें ठीक हैं और बाद में उन्होंने रेफरी से कहा की वें उन्हें पिन कर देंगे। जेरिको ने सिजेरो को घुमा कर पिन किया लेकिन रेफरी ने तीन काउंट नहीं किये, क्योंकि शायद उन्हें जेरिको की बात ध्यान ने नहीं पड़ी। जेरिको ने सिजेरो की ओर इशारा कर के दिखाया कि उन्हें चोट लगी हैं। रेफरी ने मैच रद्द कर दिया और बाद में दोनों के बीच लम्बी बहस हुई। ये सब किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं था। #3 निक पैट्रिक, स्टिंग और हल्क हॉगन अगर बात यहाँ पर रेफरी और उनके विवादों की हो रही है, तो ये घटना यादगार है। मोंट्रियल स्क्रूजॉब ली यादें अभी ताज़ा थी और स्टाररकडे 1997 में स्टिंग बनाम हॉगन के मुकाबले में ब्रेट हार्ट रींगसाइड खड़े थे। इस मैच का बिल्डअप काफी बड़ा था। कहानी ऐसी थी कि हॉगन जब स्टिंग को पिन करेंगे तब पैट्रिक जल्दी से काउंट कर देंगे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। हॉगन क्लीन मैच जीते और मैच ले बाद हार्ट का भाषण जिसमें उन्होंने कहा कि क्योंकि किसी को उनकी तरह स्क्रू नहीं किया जाना चाहिए, वाजिब लगा। सभी को लगा की इसके पीछे हॉगन का हाथ हैं, क्योंकि वें नहीं चाहते की कोई दूसरा रैसलर उनसे आगे बढे। लेकिन बाद में पता चला की ये WCW की कीच अंदरुनी समस्या थी, जिसके कारण ये हुआ। वहां पर कई बागी स्वर हैं। #2 टीम वाइट आपने रेफरी द्वारा शाशा के चोटिल होने की खबर पढ़ी, यहाँ पर रैसलर की बदौलत रेफरी चोटिल हो गया और उसका करियर खत्म हुआ। हमने कई बार रेफरी को चोटिल होते हुए देखा है, लेकिन वो स्क्रिप्टेड होता है। लेकिन क्रिस जेरिको और ट्रिपल एच के बीच के मैच के दौरान जब स्टील केज पर पुश किया गया, तब किसी को लगा नहीं की उनका करियर खत्म जो जाएगा। वाइट को गंभीर चोट लगी और वें इसका दर्द बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। इसके बाद से उन्होंने रेफरी का काम छोड़ दिया। #1 अर्ल हेरबनेर अगर आप रैस्लिंग के लम्बे समय से प्रसंशक रागे हैं तो आपको जाने माने रेफरी अर्ल हेरबनेर का नाम पता होगा। वें कई यादगार मैचों का हिस्सा रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही वें WWE के सबसे बड़े विवाद से भी जुड़े रहे। हेरबनेर को पता था कि उन्हें हॉगन जब हार्ट को शार्पशूटर में पकड़ेंगे उसके पहले ही बेल बजवाने का इशारा करना है। मैकमैहन के मोंट्रियल स्क्रूजॉब में हेरबनेर भी पूरी तरह से शामिल थे। इस घटना के तुरंत बाद वें भाग गए, इससे इस बात की सच्चाई पता चलती है। हार्ट इसलिए दुःखी हुए क्योंकि हेरबनेर ने बच्चों की झूठी कसम खाई थी। लेखक: रेशमा रामचंद्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी