प्रोफेशनल रैस्लिंग में रेफरी को इसलिए लगाया जाता है ताकि वो रैसलर्स के बीच नियमों के तहत रैस्लिंग करवा सके। रेफरी के काम को सबसे कम महत्व दिया जाता है, लेकिन कई बार रेफरी के कहे उल्ट किये गए काम रैसलर्स को काफी महंगे पड़े हैं खासकर वो जो स्क्रिप्टेड न हों।
रेफरी का किरदार ही ऐसा बनाया गया है जिसपर लोग कम महत्व देते हैं, लेकिन असल में ये काफी महत्वपूर्ण हैं। उनका किरदार भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वें भी स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं।
यहाँ और हम भी ऐसे 5 रेफरी रैसलर्स के भिड़ंत के बारे में बात करेंगे, जिसकी वजह से मैच का रुख पलट गया:#5 शाशा बैंक्स
हाल ही की घटना से शुरुआत करते हैं। शाशा बैंक्स, बेकी लिंच और पेज का मैच था दाना ब्रूक, ईवा मारि और लाना के खिलाफ। शो तो अच्छा हुआ लेकिन दिनों बाद बैंक्स टीवी से जैसे गायब हो गयी। पहले ये खबर आई की ये स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं, लेकिन बाद में पता चला की टैग टीम मैच के दौरान गलती से उन्हें रेफरी के हातों उन्हें चोट लग गयी।
इससे शाशा बनाम शार्लेट के मैच पर जैसे विराम लग गया और इस मैच की विजेता पक्का ख़िताब जीतती। अफवाहें ये भी थी कि उनके पुश और चोट को लेकर विंस मैकमैहन चिंतित हो रहे हैं।
लेकिन दो हफ्ते बाद वो वापस लौटी और ये वताया की उन्हें चोट लगी थी, लेकिन अब वें ठीक हैं।