14 मार्च को रॉ में क्रिस जेरिको और सिजेरो की भिड़ंत हुई जहां पर सिजेरो को ऐसी चोट लगी जिससे वें कभी उभर नहीं पाएं। उन्हें घुटने में चोट लग गयी, लेकिन फिर भी उन्होंने थोड़े मूव्स किये लेकिन इसके आगे नहीं बढ़ पाएं। हमने जेरिको को उनसे पूछते हुए सूना कि क्या वें ठीक हैं और बाद में उन्होंने रेफरी से कहा की वें उन्हें पिन कर देंगे। जेरिको ने सिजेरो को घुमा कर पिन किया लेकिन रेफरी ने तीन काउंट नहीं किये, क्योंकि शायद उन्हें जेरिको की बात ध्यान ने नहीं पड़ी। जेरिको ने सिजेरो की ओर इशारा कर के दिखाया कि उन्हें चोट लगी हैं। रेफरी ने मैच रद्द कर दिया और बाद में दोनों के बीच लम्बी बहस हुई। ये सब किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं था।
Edited by Staff Editor